आज कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। इस एकादशी को देवउठनी, देवोत्थान और देव प्रबोधिनी एकादशी के रूप में मनाई जाती है। देवउठनी एकादशी सभी में विशेष महत्व रखती है। इसी एकादशी की तिथि पर भगवान विष्णु चार महीने की योगनिद्रा के बाद जागते हैं। देवउठनी एकादशी पर तुलसी विवाह का विधान है। जिसमें भगवान शालिग्राम और देवी तुलसी की विवाह किया जाता है। देवोत्थान एकादशी पर तुलसी विवाह करने से भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
तुलसी विवाह आज, जानिए आपके आंगन की तुलसी कैसे दूर करती हैं सभी तरह के दोष