तस्वीरें: इसी बक्से में छुपा रखा था इंजीनियर ने 24 करोड़
पश्चिम बंगाल पुलिस की एंटी करप्शन ब्यूरो ने हावड़ा जिले में एक सरकारी इंजीनियर और उसके बेटे को उसके बाली स्थित आवास से गिरफ्तार किया है। जहां से पुलिस को एक बक्से से 24 करोड़ रुपए के जेवरात जब्त किए हैं।
तस्वीरें: इसी बक्से में छुपा रखा था इंजीनियर ने 24 करोड़
इंजीनियर ने यह मान भी लिया है कि सारी नकदी और जेवरात उसी के हैं। वहां मौजूद अधिकारियों के मुताबिक उसके घर से तकिया, गद्दे, सोफे और यहां तक की दिवारों से भी पैसे मिले हैं। इन पैसों को गिनने में एसीबी को 21 घंटे से ज्यादा लगे।
तस्वीरें: इसी बक्से में छुपा रखा था इंजीनियर ने 24 करोड़
इंजीनियर के घर से बरामद हुई नकदी को गिनने के लिए 3 मशीने लगाई गई थी। एक स्थानीय बिल्डर की ओर से रिश्वत की शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए एसीबी के अधिकारियों ने बाली नगर निकाय के उप सहायक इंजीनियर प्रणब अधिकारी के मलीपंचगढा स्थित आवास पर कल छापा मारा और कई स्थानों पर बक्से में छिपा कर रखे गए नोटों की गड्डियां बरामद की।
तस्वीरें: इसी बक्से में छुपा रखा था इंजीनियर ने 24 करोड़
ये नोट बिस्तर के नीचे गुप्त बक्से में, शौचालय में और फर्श के टाइल के नीचे रखे हुए थे। पुलिस ने 50 साल के इंजीनियर के बेटे को भी गिरफ्तार किया जो इंजीनयरिंग का छात्र है।
तस्वीरें: इसी बक्से में छुपा रखा था इंजीनियर ने 24 करोड़
उन्होंने बताया कि इसके अलावा 14 लाख रुपया मूल्य के सोने के जेवरात, हीरा और सावधि जमा के कागजात जब्त किया।