अभिषेक बच्चन आज चालीस साल के हो रहे हैं। अभिषेक की पहचान अमिताभ के बेटे और उसके बाद ऐश्वर्या के पति की रही है। हमेशा परिवार से पहचान देना इस सितारे के साथ नाइंसाफी है। उनके नाम पर कुछ ऐसी फिल्में भी हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब हुईं और जिनको समीक्षकों ने भी सराहा। ये फिल्में उनकी अमिताभ के बेटे वाली पहचान में कहीं छुप के रह गईं हैं। हम आपको बता रहे हैं, इस अभिनेता की पांच शानदार फिल्मों के बारे में। इन फिल्मों के बारे में जान आप भी अभिषेक की छवि अपने दिमाग में बदल देंगे।