रेनॉ ने अपनी बहुप्रतीक्षित कार रेनॉ लॉजी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसकी कीमत 8.19 लाख रुपए तय की है। यह रेनॉ की पहली MPV कार है। MPV सेगमेंट में लॉजी का सीधा मुकाबला मारूति अर्टिका, होंडा मोबिलियो, निसान इवेलिया और शेरवले एंजॉय से होगा।