मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो ग्राहकों में खासी पसंद की जा रही है। यही वजह है कि लॉन्चिंग के कुछ वक्त के अंदर ही इसने 40 हजार बुकिंग का आंकड़ा पार लिया। यह कार फिलहाल टॉप -10 कारों में छठे पायदान पर है, जो एलीटआई-20 को कड़ी टक्कर दे रही है। अगर आपकी पहली पसंद मारुति की बलेनो है लेकिन आप कन्फ्यूज हैं कि कौन सा वेरिएंट खरीदें तो यहां जान सकते हैं इसके हर वेरिएंट के बारे में।