किसी भी शादीशुदा जोड़े के बीच अच्छी समझ और जुड़ाव कई चीजों को लेकर बनता है। इसमें एक वजह शारीरिक संबंध भी है जो किसी भी शादी में काफी मायने रखता है। लेकिन बता दें कि इसकी पहल महिलाओं के मुकाबले पुरुष तीन गुना अधिक करते हैं। शोधकर्ताओं ने ये पता लगाया कि जोड़ों के बीच संबंध के लिए किन तथ्यों की भूमिका होती है। इतना ही नहीं 92 जोड़ों पर किए गए इस शोध में ये भी सामने आया कि लंबे समय से साथ रह रहे जोड़े एक दूसरे के साथ कितने नाखुश हैं।