भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में एक लाख 26 हजार 789 लोग संक्रमित हुए हैं। संक्रमण के मामले जिन राज्यों में सबसे ज्यादा बढ़ रहे हैं, उनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश, पंजाब और मध्यप्रदेश शामिल हैं। हालांकि देश में टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहे हैं। अब तक नौ करोड़ से अधिक कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में लगभग 30 लाख टीके लगाए गए हैं। आइए विशेषज्ञ से जानते हैं कोरोना और वैक्सीन से जुड़े कुछ ऐसे सवालों के जवाब, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद ही जरूरी है।