देश का सबसे अहम सरकारी सेवा विभाग भारत की प्रशासनिक सेवाओं को माना जाता है। इसमें चयन संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जानी वाली सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE - Civil Service Examination) के माध्यम से होता है। प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए यही परीक्षा पास करनी होती है। हर साल लाखों युवा पूरी तैयारी के साथ इस परीक्षा में शामिल भी होते हैं, लेकिन कुछ ही सफलता प्राप्त कर पाते हैं। जो सफल हो जाते हैं वे आईएएस, आईपीएस एवं अन्य सेवा विभागों में अधिकारी बनते हैं। यूपीएससी की ओर से इस बार सिविल सेवा परीक्षा 2021 परीक्षा संबंधी अधिसूचना 10 फरवरी, 2021 को जारी की जाएगी।