भारतीय वायुसेना (आईएएफ) में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। दरअसल, आईएएफ ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर वायुसेना संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एएफसीएटी) 2021 के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इस परीक्षा के जरिए ग्राउंड ड्यूटी समेट 334 पदों पर आवेदकों का चयन किया जाएगा। चयनित आवेदकों की नियुक्ति फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी में तकनीकी व गैर तकनीकी क्षेत्र में बतौर कमीशन ऑफिसर की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी आईएएफ की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर 1 जून से आवेदन कर सकते हैं। इस नौकरी से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, पदों का विवरण, वेतन आदि के लिए अभ्यर्थी अगली स्लाइड पर जा सकते हैं।
पदों का विवरण
कुल पद - 334
- एएफसीएटी प्रवेश - 306 पद
- एनसीसी स्पेशल एंट्री - अभी तक पदों का विवरण नहीं दिया गया है।
- मेट्रोलॉजी प्रवेश - 28 पद
महत्वपूर्ण तिथियां -
- आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 1 जून, 2021
- आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 30 जून, 2021
नोट: अभी तक परीक्षा की तारीख का एलान नहीं किया गया है।
आवेदन शुल्क - एएफसीएटी प्रवेश के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये तय किया गया है। वहीं एनसीसी स्पेशल एंट्री और मेट्रोलॉजी प्रवेश के लिए कोई शुल्क जमा नहीं करना है।
अन्य जानकारियां
- आयु सीमा - 1 जुलाई 2022 को अभ्यर्थी की आयु 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। वहीं फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी या गैर-तकनीकी) के लिए अधिकतम आयु सीमा क्रमश: 24 वर्ष और 26 वर्ष निर्धारित की गई है।
- चयन प्रक्रिया - आवेदकों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और शारीरिक दक्षता के आधार पर किया जाएगा।
- वेतन - चयनित अभ्यर्थियों को 56,100 रुपये से लेकर 1,10,700 रुपये प्रतिमाह तक का वेतन दिया जा सकता है।