कर्नाटक में भाजपा के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने सबसे कम वक्त तक सीएम रहने का रिकॉर्ड बनाने वाले जगदंबिका पाल की बराबरी की। शनिवार को इस्तीफा देने के बाद वह भी भारतीय इतिहास में सबसे कम दिन के लिए सीएम रहने वाले राजनेताओं की सूची में शामिल हो गए। इससे पहले उन्होंने साल 2007 में 7 दिनों तक सीएम पद पर रहने के बाद इस्तीफा दे दिया था। चलिए आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ राजनेताओं के बारे में जो सबसे कम दिन तक मुख्यमंत्री पद पर आसीन रहे....