बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान हाल ही में समुंदर किनारे छुट्टियां बिताते नजर आईं। इस दौरान सारा अली खान का बिकिनी लुक सामने आया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। सारा अली खान के बीच लुक को फैंस ने काफी पसंद किया। इसके अलावा सारा अली कभी ड्रेस तो कभी शॉर्ट्स में भी दिख जाती हैं। वैसे तो सारा को चिकनकारी सूट से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक में देखा और पसंद किया गया। सारा की बोल्ड अदाओं पर हर कोई फिदा है लेकिन अब सारा ने सोशल मीडिया पर अपनी नई तस्वीरें पोस्ट की हैं। तस्वीरों में सारा अली खान का लुक बिल्कुल अलग है। सारा ने इस बार साड़ी पहनी है। उनका ये ट्रेडिशनल अंदाज पिछले सभी लुक्स से एक दम अलग है। सारा अली खान साड़ी में बेहद प्यारी लग रहीं है। उन्होंने साड़ी पहनकर इठलाते हुए अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। आप भी देखिए प्रिंटेड साड़ी में सारा अली खान का ट्रडिशनल अंदाज।
सारा अली खान की इस तस्वीर में उन्हें भारतीय परिधान में देखा जा सकता है। सारा ने गाजीरी रंग की खूबसूरत सी साड़ी पहनी है। जिसमें कई और रंगों के प्रिंट बने हुए हैं। इस साड़ी लुक में फैंस सारा को काफी पसंद कर रहे हैं।
उन्होंने अपने साड़ी लुक के साथ कोई भी मॉडर्न टच को शामिल नहीं किया है। बल्कि पूरी तरह से एक पारंपरिक भारतीय नारी की तरह तैयार हुई हैं। उन्होंने प्रिंटेड साड़ी पहनी है।
अपने साड़ी लुक को पूरा करने के लिए सारा ने अपने कपड़ों से मैच करती हुई गाजरी और पीली चूड़ियां पहनी हैं। साथ ही झुमके कैरी किए हैं। हल्का मेकअप और माथे में छोटी सी बिंदी उनके ट्रेडिशनल लुक को जस्टिफाई कर रही है।
खास बात ये है कि सारा ने पारम्परिक साड़ी लुक किसी फिल्म के सीन या किसी शादी समारोह के लिए नहीं बल्कि एक ग्लोबल इवेंट के लिए कैरी किया है। रंग बिरंगी साड़ी में सारा अली खान को देख फैन्स फिदा हो गए हैं। सोशल मीडिया पर सारा के साड़ी पहनने पर खूब तारीफ हो रही है।