'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक ऐसा शो है, जो 14 साल से न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है, बल्कि टीआरपी लिस्ट में भी बना हुआ है। शो के हर किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया है और ऐसे में जब कोई सितारा शो को अलविदा कहकर जाता है, तो दर्शक भी मायूस हो जाते हैं। वहीं, अब फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट ने भी शो को छोड़ दिया है और इस खबर पर मुहर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर लगाई है।
राज अनादकट ने सोशल मीडिया पर एक नोट साझा कर लिखा है, 'हेलो एवरीवन अब समय आ गया है कि मैं सभी खबरों और बातों पर विराम लगा दूं और बता दूं कि अब मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से अलग हो रहा हूं। मेरा कॉन्ट्रैक्ट आधिकारिक रूप से नीला फिल्म्स और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के साथ खत्म होता है। ये एक अच्छी जर्नी थी, जिसमें बहुत कुछ सीखने को मिला। मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने इस जर्नी में मेरा सपोर्ट किया।'
Box Office Report: थम रही 'एन एक्शन हीरो' की रफ्तार, 'दृश्यम' 2 के आगे 'भेड़िया' भी हुई पस्त