टेलीविजन के पॉपुलर शो बिग बॉस का 13वां सीजन जबरदस्त सुर्खियों में रहा। लड़ाई-झगड़े की वजह से ये शो हमेशा खबरों में छाया रहा। इसी के चलते शो की टीआरपी रेटिंग्स रिकॉर्ड में दर्ज हुई। बिग बॉस खत्म होने के बाद मेकर्स इसी शो के कंटेस्टेंट शहनाज गिल और पारस छाबड़ा को साथ लेकर एक नया शो मुझसे शादी करोगे लेकर आए। लेकिन ये शो दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आया। अब इस शो पर बिग बॉस के पूर्व विनर मनवीर गुर्जर ने सवाल उठाए हैं।
मनवीर ने ट्वीट कर शो के मेकर्स पर निशाना साधा है। उन्होंने शो का प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए फैंस की फीलिंग्स के साथ खेलने का आरोप लगाया है। मनवीर ने लिखा है, 'क्या दिन आ गये। कलर्स टीवी अपनी नहीं तो बिग बॉस हाउस से कनेक्टेड फैंस के इमोशंस की तो रिस्पेक्ट करो। शादी जैसे पवित्र नाम का मजाक बना कर रख दिया। इससे अच्छा बिग बॉस 13 को 300 दिन कर लेते!! पूरी तरह से निराश। बताओ जो काम घर के बड़े कराते हैं वो अब 10:30 बजे टीवी पर हो रहा है, शादी।'
बीते दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि लो टीआरपी की वजह से मुझसे शादी करोगे शो बंद हो सकता है। जब इस बात को लेकर पारस छाबड़ा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, इस शो को लेकर टीआरपी आनी शुरू हो गई है। शो के अंदर शहनाज और उनके भाई शहबाज दोनों अच्छा कर रहे हैं। शो में मशहूर कंटस्टेंट भी हिस्सा ले रहे हैं। इस शो का कॉन्सेप्ट भी काफी अच्छा है।
शहनाज का नहीं लग रहा शो में मन
बता दें कि शहनाज अक्सर शो में सिद्धार्श शुक्ला का नाम लेती रहती हैं। उन्होंने शो में सिद्धार्थ के लिए प्यार भी कबूला। जब शो में गेस्ट बनकर पहुंचे जय भानुशाली ने शहनाज से पूछा कि वह शो में अपना 100 प्रतिशत क्यों नहीं दे पा रही तो शहनाज ने कहा कि मुझे मुझे सिद्धार्थ से प्यार हो गया है। उसको चाहे गधी लग रही हूं या क्या लग रही हूं लेकिन मैं उससे प्यार करती हूं।
बड़े सितारों से लेकर नेताओं तक Coronavirus का शिकार हुईं ये हस्तियां, PM की पत्नी भी आई चपेट में