बिग बॉस के घर में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए राखी सावंत की एंट्री हुई। राखी ने अपने अंदाज में यहां आते ही दर्शकों का दिल जीत लिया। राखी सावंत आए दिन हर एपिसोड में कुछ ना कुछ ऐसी हरकत करती ही रहती हैं जिससे लोग हंस हंसकर पागल हो जाते हैं। इन दिनों राखी पड़ गई हैं अभिनव के प्यार में, उन्होंने अभिनव के नाम का सिंदूर भी अपनी मांग में भर लिया है।