मनोरंजन की दुनिया में अभिनेता और अभिनेत्री पर्दे पर एक साथ इश्क लड़ाते हैं और दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। कभी-कभी अभिनय करते समय सच में वह दोनों एक दूसरे के प्यार में डूब जाते हैं और शादी का फैसला कर लेते हैं। ऐसे ही साउथ इंडस्ट्री में कई अभिनेता हैं, जिन्होंने अपनी फिल्म की अभिनेत्री के साथ ही असल जिंदगी में सात फेरे लिए हैं। उन्हें अपनी जिंदगी की हीरोइन बना लिया। चलिए जानते हैं उन साउथ सेलेब्स के बारे में, जिन्होंने अपने को-स्टार्स के साथ शादी रचाई है।