{"_id":"641e96192c5b7d037000b949","slug":"smriti-irani-remembers-the-late-actor-sushant-singh-rajput-said-i-wish-he-could-call-me-2023-03-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Smriti Irani: स्मृति ईरानी ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को किया याद, बोलीं- काश वह मुझे एक बार...","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Smriti Irani: स्मृति ईरानी ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को किया याद, बोलीं- काश वह मुझे एक बार...
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Sat, 25 Mar 2023 12:07 PM IST
1 of 5
स्मृति ईरानी-सुशांत सिंह राजपूत
- फोटो : सोशल मीडिया
टेलीविजन सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने के बाद बतौर पॉलिटिशियन देश के लोगों को सेवा करने वाली केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। स्मृति ईरानी ने उस लम्हें में अपने भावनाओं को भी साझा किया है, जब उन्हें एक्टर की मौत की खबर मिली थी।
2 of 5
स्मृति ईरानी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
स्मृति ईरानी ने शेयर किया कि वह सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर मिलने के बाद काफी रोई थीं। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि यह खबर मिलते ही उन्होंने एक्टर अमित साध को फोन किया था, क्योंकि उन्हें उनके जरिए भी ऐसी ही बेवकूफी किए जाने का डर था। एक इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर मिलने वाले लम्हे को याद करते हुए कहा, 'जिस दिन सुशांत का निधन हुआ मैं एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में थी। वहां बहुत लोग थे।'
विज्ञापन
3 of 5
स्मृति ईरानी
- फोटो : सोशल मीडिया
स्मृति ईरानी ने आगे कहा, 'मुझे लगा, उसने मुझे क्यों नहीं बुलाया? उन्हें एक बार फोन करना चाहिए था। मैंने उस लड़के से कहा था, 'तुम यार मारना मत अपने आप को।' स्मृति ने साझा किया कि वह सुशांत को जानती हैं क्योंकि उन्होंने उन्हें मुंबई में अपने बगल के सेट पर काम करते देखा था। जब वह इनफॉर्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग मंत्री थीं तब उन्होंने शेखर कपूर के साथ IFFI मंच पर एक मास्टरक्लास के लिए भी उन्हें आमंत्रित किया था।'
स्मृति ईरानी-सुशांत सिंह राजपूत
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
सुशांत सिंह राजपूत के निधन से आहत स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा था, 'मेरे पास कोई शब्द नहीं है, इस बात की कोई समझ नहीं है कि आपने जिस तरह से किया था, उसे क्यों छोड़ दिया। बालाजी में आए एक होनहार बच्चे से लेकर देश को झकझोर देने वाले सितारे तक... आपने बहुत लंबा सफर तय किया है और अभी कई मील और जाना है। तुम बहुत याद आओगे...सुशांत सिंह राजपूत बहुत जल्दी चले गए।'
स्मृति ईरानी ने खुलासा किया कि वह एक्टर अमित साध को भी जानती थीं, जिन्होंने 2013 की फिल्म 'काई पो चे' में सुशांत के साथ स्क्रीन साझा किया था। स्मृति ने सुशांत के निधन के बारे में सुनने के तुरंत बाद अमित को फोन किया। इसका जिक्र करते हुए स्मृति ने कहा, 'मैं अमित साध के लिए डर गई थी। मैंने उन्हें फोन किया और उनसे पूछा कि वह क्या कर रहे हैं। मुझे पता था, कुछ गड़बड़ करेगा बच्चा।' इसपर उसने मुझे कहा,'मुझे नहीं रहना, क्या किया इस इडियट ने।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।