शाहरुख खान की फिल्म पठान इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है। दरअसल कुछ समय पहले इस फिल्म का गाना बेशर्म रंग रिलीज किया गया था। गाने में शाहरुख खान के हरे रंग की शर्ट और दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी के रंग को मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विवादित बताया था। उन्होंने कहा था कि इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है, इसलिए गाने में कुछ बदलाव किए जाएं। जिसके बाद से गाने को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। विवाद के कारण इस फिल्म को फायदा मिलेगा या नुकसान होगा, इसको लेकर जनता की राय जानने के लिए अमर उजाला ने एक पोल कराया जिसमें लोगों से यह सवाल पूछा, तो चलिए जानते हैं कि जनता ने क्या कहा?
नरोत्तम मिश्रा के बयान के बाद से लगातार इस फिल्म पर विवाद बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि मेकर्स को फिल्म में जरूरी बदलाव करने चाहिए नहीं तो फिल्म को रिलीज नहीं करने दिया जाएगा। इतना ही नहीं राम नगरी अयोध्या के साधु-संत तो फिल्म के अभिनेता शाहरुख खान को जिंदा जलाने और जिस थियेटर में फिल्म लगे उसे फूंकने तक की डिमांड कर रहे हैं। विवाद इतना बढ़ता जा रहा है कि कई जगह तो पुलिस में शिकायत तक दर्ज कराई जा चुकी है।
इसे भी पढ़ें- Ranveer Singh: गोविंदा की इस कल्ट कॉमेडी फिल्म के रीमेक में काम करना चाहते हैं रणवीर सिंह, खुद बताई मन की बात
ऐसे में सोशल मीडिया पर लगातार पठान ट्रेंड कर रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि पठान फ्लॉप हो जाएगी तो वहीं कुछ यह कह रहे हैं कि फिल्म को विवाद का फायदा मिलेगा और यह ब्लॉकबस्टर साबित होगी। ऐसे में जब अमर उजाला ने अपने पोल पर यह पूछा, 'क्या बेशर्म रंग गाने में भगवा रंग की बिकिनी को लेकर हो रहे विवाद का फायदा पठान फिल्म को मिल सकता है'? ऐसे में 53.35% लोगों ने हां में जवाब दिया तो वहीं 46.65% प्रतिशत लोगों ने नहीं में जवाब दिया। ऐसे में निष्कर्ष ये निकलता है कि फिल्म को इस विवाद से खास नुकसान नहीं होने वाला है।
बता दें कि शाहरुख खान की ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से लोगों में इसको लेकर बज बना हुआ है। बेशर्म रंगे के बाद अब कल यानि गुरुवार को इस फिल्म का दूसरा गाना झूमे जो पठान रिलीज होने वाला है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आने वाले हैं।