बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की एक तस्वीर उनकी मां गौरी खान ने सोशल नेटरवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर शेयर की है। यह तस्वीर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। सुहाना की ये तस्वीर शेयर करते हुए गौरी ने लिखा है, 'टीनएज में अपने लिए समय होना।' अब तक गौरी की इस तस्वीर को 2 लाख यूजर्स लाइक कर चुके हैं।
सुहाना की तस्वीर को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि वह कमेंट बॉक्स में तारीफें करते हुए थक नहीं रहे हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया पर सुहाना की तस्वीरें छाई है। हालांकि लोग कई बार यह सवाल भी उठाते रहे हैं कि आखिर सुहाना बॉलीवुड में डेब्यू कब करेंगी।
सुहाना की एक तस्वीर इससे पहले भी मां गौरी ने अपने साथ शेयर की थी। लोगों ने यह तस्वीर देखकर उनसे कहा था कि गौरी को सुहाना में अपनी जवानी के दिन याद आ रहे हैं।
सुहाना के जलवे स्टार पार्टी हो या आईपीएल हर जगह दिखाई दे जाते हैं। कुछ दिन पहले ही सुहाना की एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थी, जिसमें वो अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तया नंदा के साथ पार्टी करती नजर आई थीं।ट
अगस्तया के साथ जब उनकी तस्वीर सामने आई थी तो इस बात की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी थी कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं, पिछले दिनों सुहाना अपने दोस्तों के साथ आगरा में ताजमहल का दीदार करने पहुंचीं थीं। उनकी इन तस्वीरों को भी काफी पसंद किया गया था।