अक्सर देखा गया है कि बाप अगर बड़ा
फिल्म स्टार है तो लोग उसके बच्चों से भी उसी तरह की उम्मीद लगाते हैं, लेकिन कई बार ये उम्मीदें टूट जाती हैं। जरूरी तो नहीं कि अगर बाप बड़ा स्टार है तो
बेटा भी उतना ही बड़ा एक्टर बने...और फिर ये भी जरूरी नहीं कि बेटा भी बाप की तरह ही
एक्टर बने।
बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर हैं जो जिन्होंने अपने जमाने में फिल्मी परदे से लेकर लोगों के दिलों पर राज किया, लेकिन उनके बच्चे फिल्मी दुनिया में आकर फ्लॉप हो गए। हालांकि उन्होंने बाकी क्षेत्रों में खूब नाम कमाया।
अब एक्टर प्राण के बेटे को ही ले लीजिए। प्राण अपनी बेहतरीन अदाकारी और उम्दा डायलॉग डिलिवरी के चलते हिंदी सिनेमा के सबसे कद्दावर अभिनेताओं में से एक थे। वो एक ऐसे कलाकार रहे जिन्होंने हीरो से लेकर विलेन के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया।
उनके टैलेंट को दादा साहेब फाल्के जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया, लेकिन क्या आप उनके बेटे के बारे में कुछ जानते हैं ? वो क्या करते हैं कुछ पता है ?
प्राण के दो बेटे और एक बेटी हैं। उन्हीं में से एक हैं सुनील सिकंद। सुनील काफी मशहूर एड फिल्ममेकर हैं। सुनील को पिता से एक्टिंग विरासत में मिली थी। वो चाहते तो एक्टिंग में ही करियर बना सकते थे। पिता के रसूख के बल पर उन्हें अच्छी-खासी फिल्में भी मिल जातीं, लेकिन सुनील शायद अपने दम पर ही कुछ करना चाहते थे।
कुछ ऐसा जिससे ना सिर्फ उन्हें खुद पर गर्व हो बल्कि उनके पिता को भी गर्व हो कि उनके बेटे ने एक्टिंग से इतर किसी और फील्ड में उनका नाम रोशन किया है। सुनील इसमें कामयाब हो भी गए।