साल 2020 की शुरुआत में ही अजय देवगन ने फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया है। फिल्म 200 करोड़ के काफी करीब पहुंच चुकी है। तानाजी के बाद अब अजय ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। फिल्म की स्टार कास्ट और निर्देशक के नाम से ही हर कोई मानकर चल रहा है कि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा देगी।