भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में छह अक्तूबर को खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया शिखर धवन के नेतृत्व में लखनऊ पहुंच चुकी है। भारतीय टीम ने अभ्यास शुरू भी कर दिया है। सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया के खिलाफ अभ्यास करते दिखे।
शुभमन गिल और शिखर धवन ने इकाना स्टेडियम में रनिंग की। इस दौरान दोनों हंसी-मजाक करते दिखे। इसके अलावा ईशान किशन, कुलदीप यादव, आवेश खान, ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन भी प्रैक्टिस करते नजर आए। ईशान और ऋतुराज ने बैटिंग प्रैक्टिस भी की।
चयनकर्ताओं ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने वाले सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल समेत सीनियर खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप से पहले आराम दिया गया है। यह खिलाड़ी अब सीधे टी20 वर्ल्ड कप में खेलते दिखेंगे।
वहीं, राहुल द्रविड़ की जगह नेशनल क्रिकेट एकेडमी के अघ्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण इस सीरीज में टीम इंडिया के कोच पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। द्रविड़ छह अक्तूबर को भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं। लक्ष्मण टीम इंडिया के साथ लखनऊ में जुड़ चुके हैं। वह टीम इंडिया के साथ इकाना स्टेडियम में नजर आए।
वहीं, शिखर धवन टीम की कमान संभालेंगे। श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है। श्रेयस की भी वनडे टीम में वापसी हुई है। वह जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में भी नहीं खेले थे। हालांकि, श्रेयस दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा हैं। तीसरे टी20 में वह विराट कोहली की जगह खेलते दिख सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में नहीं चुने गए संजू सैमसन को भी टीम में चुना गया है। सैमसन ने न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ वनडे सीरीज में हाल ही में इंडिया-ए की कप्तानी की थी। आखिरी मैच में उन्होंने अर्धशतक भी जड़ा था।