राजस्थान के जैसलमेर से करीब 130 किलोमीटर दूर तनोट में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास मां का एक मंदिर है। यह एक ऐसा शक्ति स्थल है जो सालों से भारतीय सेना की हिफाजत कर रहा है। साल 1965 में पाकिस्तानी सेना ने इस इलाके में 3000 से ज्यादा गोले बरसाए थे। मगर एक भी बम मंदिर को नुकसान नहीं पहुंचा सका। यही नहीं मंदिर के करीब जितने भी बम गिरे, सब फुस्स हो गए।