17 फीट का लंबा अजगर रेंगते हुए एक घर में घुसा। अंदर दाखिल होते ही उसने पालतू बिल्ली को अपना शिकार बनाया और निगल लिया। इसके बाद वह रसोई में सिंक के अंदर बैठ गया।
अजगर सिंक के नीचे इस तरह बैठा था कि उस पर किसी की नजर पड़नी मुमकिन नहीं थी। लेकिन उसकी पूंछ का थोड़ा सा हिस्सा बाहर निकल आया। तभी एक बच्ची की नजर पूंछ पर पड़ गई। उसे लगा घर में छोटा सा सांप घुस आया है...
बच्ची ने फौरन घर के बाकी सदस्यों को सांप के बारे में बताया। सूचना मिलते ही दो पुलिसकर्मी, तीन विशेषज्ञ और एक जर्नलिस्ट मौके पर पहुंच गए।
सभी ने मिलकर इतने भयानक सांप को खींचकर बाहर निकाला और उसके शरीर को मोड़ दिया। इस कारण सांप अपना शिकार उगलने पर मजबूर हो गया।
देखते ही देखते उसने तीन किलो की बिल्ली उगल दी। इसके बाद अजगर को पास के जंगल में छोड़ दिया गया।
(अगली स्लाइड में देखें वीडियो)