जरा सोचिए, आप एक स्टोर में सामान खरीदने पहुंचे, तभी आपकी नजर एक सीगल (समुद्र की चिड़िया) पर पड़ जाए जो दबे पांव स्टोर में घुसे, सबकी नजरें चुराकर चोरी करे और फरार भी हो जाए पर कोई उसे रोकने में सक्षम न हो!
पढ़ें- बेसमेंट में मिला ये खतरनाक जीव, खुशी के मारे बना लिया घर का सदस्य
इन दिनों चोरी का एक क्यूट सा वीडियो लोकप्रिय हो रहा है। इस वीडियो में एक समुद्री पक्षी बड़े आत्मविश्वास के साथ दुकान के अंदर घुसता नुजर आ रहा है। दरवाजा ऑटोमैटिक है, लेकिन जिस तरह उसने एंट्री और एक्जिट ली उससे साफ है कि वह पहले भी इस दुकान में आ चुका है और चप्पे-चप्पे से वाकिफ है।
दुकान में घुसते ही वह चिप्स के काउंटर तक पहुंचता है और एक पैकेट उठा लेता है। जनाब! चिप्स भी ऐसा-वैसा नहीं, अपना फेवरेट फ्लेवर 'साल्ट एंड विनेगर' और अपने चोंच में रखकर बड़ी ही तेजी से बाहर भाग जाता है।
जब यह चोरी की घटना हो रही थी तो स्टोर का कर्मचारी कॉफी मशीन की तरफ खड़ा था। जब तक उसकी नजर पड़ती, यह शातिर चोर 'चोंच साफ कर चुका था।' लेकिन उसकी यह हरकत वहां मौजूद एक ग्राहक ने फोन में कैद कर लिया था।
(अगली स्लाइडड में देखें वीडियो)
ये मजेदार घटना इंग्लैंड के न्यूकासल के किंग स्ट्रीट में मौजूद एक बेकरी में घटी। आप भी देखें चोरी करने में माहिर इस शातिर सीगल को...
http://metro.co.uk/video/thieving-seagull-nicks-bag-crisps-greggs-1530471/?ito=vjs-link