लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Toyota Innova Hycross: टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का आधिकारिक टीजर जारी, नवंबर 2022 में होगा डेब्यू

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Tue, 25 Oct 2022 01:43 PM IST
Toyota Innova Hycross Official Teaser Released Know Details News in Hindi
1 of 5
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Toyota (टोयोटा) अपनी लोकप्रिय एमपीवी Innova (इनोवा)  के एक नए वर्जन पर काम कर रही है। टोयोटा कार प्रेमी इसका काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बहुप्रतीक्षित 2023 Toyota Innova Hycross (2023 टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस) का नवंबर 2022 में इंडोनेशियाई बाजार में ग्लोबल डेब्यू किया जाएगा। इससे पहले, टोयोटा इंडोनेशिया ने आगामी इनोवा हाइक्रॉस की एक आधिकारिक टीजर तस्वीर जारी की है। टीजर से नई 3-पंक्ति एमपीवी की सामने की स्टाइल का पता चलता है, जो कोरोला क्रॉस केसाथ ही टोयोटा के वैश्विक मॉडल्स से प्रेरित लगती है। 
Toyota Innova Hycross Official Teaser Released Know Details News in Hindi
2 of 5
विज्ञापन
रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनेशियन-स्पेक मॉडल का नाम Toyota Innova Zenix (टोयोटा इनोवा जेनिक्स) हो सकता है। जबकि भारत-स्पेक मॉडल का नाम Innova Hycross (इनोवा हाइक्रॉस) हो सकता है। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस एक प्रमुख फ्रंट फेसिया के साथ आता है, जिसमें कोरोला क्रॉस से प्रेरित एक बड़ा और सीधा हेक्सागोनल ग्रिल है। यह एक बिल्कुल नए हेडलैंप सेटअप के साथ आता है, इसमें दो एल-आकार के इंसर्ट हैं जिसमें मुख्य यूनिट है। बोनट पर स्टॉन्ग क्रीज दिखाई दे रही है, जबकि बम्पर में त्रिकोणीय फॉग लैंप हैं। नए मॉडल को क्रॉसओवर-एमपीवी के रूप में पोजिशन किए जाने की सबसे ज्यादा संभावना है।
विज्ञापन
Toyota Innova Hycross Official Teaser Released Know Details News in Hindi
3 of 5
वाहन के पिछले जासूसी छवियों से पता चलता है कि नई इनोवा हाइक्रॉस में इंडोनेशिया में बिक्री होने वाली Avanza (अवंजा) एमपीवी से स्टाइलिंग एलिमेंट्स हैं। एमपीवी के पिछले हिस्से में एलईडी ब्रेक लाइट के साथ हॉरिजंटल टेल-लैंप और नए स्टाइल वाले 10-स्पोक अलॉय व्हील हैं। नया मॉडल 2,850 मिमी व्हीलबेस पर चलेगा और इसकी लंबाई लगभग 4.7 मीटर होगी। बड़ा व्हीलबेस टोयोटा को केबिन के अंदर ज्यादा जगह बनाने में मदद करेगा। मौजूदा मॉडल की तरह ही, नई इनोवा हाइक्रॉस में कई सीटिंग ऑप्शन होंगे। 
Toyota Innova Hycross Official Teaser Released Know Details News in Hindi
4 of 5
विज्ञापन
2023 टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस कई सेगमेंट-लीडिंग फीचर्स से लैस होगी, जो इस समय इनोवा क्रिस्टा में नहीं मिलता है। फीचर्स की बात करें तो, नई एमपीवी में 360-डिग्री कैमरा, एक फैक्ट्री-फिटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट्स के लिए एक 'ओटोमन फंक्शन', वायरलेस कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स मिलते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस टोयोटा सेफ्टी सेंस (TSS) के साथ आएगी। यह टोयोटा की एडीएएस टेक्नोलॉजी है जिसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेक, लेन डिपार्चर वार्निंग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, पैदल यात्री पहचान के साथ प्री-कोलिजन सिस्टम, रोड साइन असिस्ट, डायनैमिक रडार क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक हाई बीम जैसे फीचर्स हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Toyota Innova Hycross Official Teaser Released Know Details News in Hindi
5 of 5
विज्ञापन
नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस को लैडर-फ्रेम आर्किटेक्चर के बजाय हल्के मोनोकोक प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा। वास्तव में, RWD (रियर-व्हील ड्राइव) को FWD (फ्रंट-व्हील ड्राइव) सेटअप से बदल दिया जाएगा। इसे दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा - एक 2.0-लीटर पेट्रोल और एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला 2.0-लीटर पेट्रोल। वाहन को THS II (टोयोटा हाइब्रिड सिस्टम) का हेवी लोकलाइज्ड वर्जन मिल सकता है, जिसमें एक ट्विन-मोटर लेआउट है जो इसके हाई 'स्टेप-ऑफ' टॉर्क और माइलेज को बढ़ाता है।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed