आपकी प्रिय वेबसाइट अमर उजाला पाठकों के लिए साल 2017 की टॉप ट्रेंडिंग सीरीज लेकर आई है। आज हम आपके लिए साल 2017 में लॉन्च हुई पांच पॉपुलर कारों की सूची लेकर आए हैं।
Maruti Suzuki Dzire
यह कार इतनी पसंद की गई कि बिक्री के मामले में इसने सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति ऑल्टो को भी पछाड़ दिया था। कार में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन मिलता है। कंपनी के मुताबिक पेट्रोल वर्जन 22 kmpl और डीजल वर्जन 28.4 kmpl का माइलेज देती है। कार की कीमत 5.9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।
Renault Captur
रेनो कैप्टर में डस्टर वाला ही 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इस शानदार एसयूवी की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपए है। कैप्टर में आपको फुल एलईडी हेडलैंप, contrast रूफ, डुअल टोन इंटीरियर और 7.0 इंच के टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं।
Tata Nexon
इस कार की कीमत 5.85 लाख से लेकर 9.45 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है। कार में 1,198 सीसी, तीन सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1,497 सीसी, चार सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है।
Maruti Suzuki Ignis
कार में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन 20 और डीजल इंजन 26.8 kmpl का माइलेज देता है। कार की कीमत 4.56 लाख रुपए से शुरू होती है।