सेडान सेगमेंट की कारों में होंडा सिटी, मारुति सियाज और हुंडई वरना काफी पॉपुलर कारें हैं। यह तीनों ही कार ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती हैं। इन तीनों की अलग-अलग खासियत और कमियां हैं। यहां हम तीनों कारों के ऑटोमैटिक वैरिएंट की तुलना करेंगे और बताएंगे आपके लिए कौन सी कार बेहतर होगी।
बजट के हिसाब से-
इन तीनों में सबसे कम पैसे सियाज को खरीदने के लिए खर्च करने होंगे। मारुति सियाज ऑटोमैटिक की कीमत 9.36 लाख से शुरू होती है। हालांकि इसमें पावर भी सबसे कम मिलती है। कार में 1.5 लीटर वाला इंजन दिया गया है जो 91 बीएचपी की पावर और 130 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा।
माइलेज-
अगर आप माइलेज देख रहे हैं तो हुंडई वरना डीजल अच्छा विकल्प रहेगा। यह 24.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। कार में 1.6 लीटर डीजल इंजन मिलेगा। इसकी कीमत 11.68 लाख रुपए होगी।
होंडा सिटी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 117 बीएचपी की पावर और 145 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 7 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कार 18 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत 11.59 लाख रुपए से शुरू होती है।
इन तीनों में सबसे ज्यादा पावरफुल भी हुंडई वरना है। इसका 1.6 लीटर डीजल इंजन 126 बीएचपी की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है।