वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी TUV300 कार का 9-सीटर वर्जन TUV300 प्लस लाने जा रही है। कंपनी इस कार को 2018 में लॉन्च करेगी। लॉन्चिंग से पहले कार के फीचर्स लीक हुए हैं।
ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिंद्रा टीयूवी300 प्लस की लंबाई 4,398mm, चौड़ाई 1,815 mm और ऊंचाई 1,837 mm रहेगी। नई टीयूवी 300 प्लस वर्तमान कार से 403एमएम लंबी होगी। हालांकि कार के व्हीलबेस को पहले जितना ही रखा गया है। कार का वजन 2,430 किग्रा रहेगा।
इंजन:
यह कार रियर व्हील ड्राइवन होगी। इसमें वर्तमान टीयूवी300 जैसी कई खूबियां हैं, लेकिन इंजन और गियरबॉक्स को अलग रखा गया है। इस कार में 2 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया होगा, जो 120 बीएचपी की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।
फीचर्स:
इसमें फ्रंट में 2, बीच में 3 और पीछे 4 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी । टीयूवी300 प्लस में नए टेललैंप्स दिए गए हैं, ये साइड वाले हिस्से तक फैले हुए हैं। कार में डुअल टोन केबिन थीम, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, मैनुअल और फ्रंट पावर विंडो को स्टैंडर्ड फीचर्स के रूप में दिया जा सकता है।
कीमत:
महिंद्रा टीयूवी300 प्लस की पहली यूनिट तमिलनाडु एक ग्राहक को डिलीवर की जा चुकी है। ग्राहक को जो P4 वैरिएंट दिया गया है उसकी कीमत 9.46 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) थी। यह कार का 9-सीटर वैरिएंट था।