Honda की फ्लैगशिप मिड साइज सेडान Civic फऱवरी के आखिर या मार्च की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। वहीं होंडा ने लॉन्चिंग से पहले ही लेकिन इसकी बुकिंग भी शुरू तक दी है। सिविक को पिछले साल ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। इससे पहले साल 2013 में होंडा ने सिविक को बंद कर दिया था। जानें क्या खास है नई सिविक में...