पेड़-पौधों का जीवन में क्या महत्व है, इससे तो हर व्यक्ति वाकिफ है। पेड़ पौधों से ही पृथ्वी पर जीवन संभव है। पेड़ पौधे प्रकृति की अनमोल देन हैं। जीवन जीने के लिए तो वृक्ष महत्वपूर्ण हैं ही इनका धार्मिक और वास्तु महत्व भी माना जाता है। पेड़ पौधों को रोपकर हम प्रकृति के प्रति अपना कर्तव्य निभाते ही हैं इसके साथ ही क्या आपको पता है कि कुछ पेड़ों को यदि एक निश्चित संख्या में लगाया जाए तो आप अपना भाग्य भी बना सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप अपनी मन्नत के अनुसार गिनकर ये वृक्ष या पौधे लगाते हैं तो आपके जीवन की समस्याओं का अंत होता है। मान्यता है कि इससे न केवल आपके जीवन बल्कि आने वाली पीढ़ी भी खुशहाल रहती है। तो चलिए जानते हैं कि कौन-सा पेड़ किस संख्या में लगाकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, वट का वृक्ष लगाना बहुत चमत्कारी लाभ प्रदान करता है। यदि अगर आप किसी चौराहे या फिर सड़क के किनारे 5 वट वृक्ष लगा दे तो इससे आपके जीवन की सभी परेशानियां दूर होने लगती हैं साथ ही मान्यता है कि आने वाली पीढ़ियां भी खुशहाल रहती हैं लेकिन ऐसा नहीं करना है कि केवल वृक्ष लगाकर छोड़ दिए जाएं। इनकी नियमित देखभाल भी करना चाहिए, ताकि ये पेड़ भली प्रकार से फल-फूल सकें। तभी आपको शुभ फल की प्राप्ति होती है।
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, यदि आपके जीवन में गंभीर संकट आ गया है तो ऐसे में यदि आप पलाश के 5 पौधे रोपने चाहिए लेकिन यह पौधे कभी भी घर में या फिर घर के आसपास नहीं लगाना चाहिए। इन पौधों को हमेशा किसी खेत या सड़क के किनारे पर लगाना चाहिए। माना जाता है कि इससे आपको 10 गायों के दान के बराबर पुण्य प्राप्त होता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी कुंडली में मंगल ग्रह की खराब स्थिति के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो हरसिंगार के 2 पौधे हनुमान मंदिर या किसी सार्वजनिक स्थान पर लगा दें। मान्यता है कि इससे स्वर्ण दान के समान पुण्य की प्राप्ति होती है और भगवान हनुमान की कृपा भी मिलती है। इससे आपका मंगल शांत होता है।