Rahu Gochar: वैदिक ज्योतिष में राहु को मुख्य ग्रह न मानकर छाया ग्रह के रूप में मान्यता दी गई है। राहु और केतु की अपनी कोई राशि नहीं है लेकिन राहु को शनि के समान और केतु को मंगल के समान फल देने वाला कहा गया है। ज्योतिष के एक और महत्वपूर्ण सूत्र के मुताबिक अगर कुंडली में बुध बलवान हो तो राहु अशुभ फल नहीं देता वही अगर गुरु बलवान हो तो केतु के अशुभ फल कम प्रकट होते है। राहु केतु जिस भी राशि में विराजमान होते है उस राशि स्वामी के अनुसार ही फल देने का काम करते है। इसलिए राहु केतु को मायावी ग्रह कहा जाता है। ये अपना प्रभाव अचानक से प्रकट करते है। राहु और केतु 30 अक्टूबर 2023 को राशि परिवर्तन करेंगे। राहु मीन राशि में वही केतु कन्या राशि में प्रवेश कर 3 राशियों की किस्मत चमकाने का काम करने वाले है। आइये समझते है वो 3 राशियां कौन सी है।
पढ़ें- राशिफल 2023 । अंकज्योतिष राशिफल 2023
वृष राशि - इस राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर लाभ स्थान में होने वाला है। एकादश भाव में हो रहा राहु का गोचर आपके लिए शुभ फलदायी रहने वाला है। इस गोचर के कारण अब आपको बड़े भाई और मित्रों का सहयोग प्राप्त होने वाला है। जो जातक कई समय से खुद का बिजनेस सेटअप करना चाह रहे थे उनको अब मदद प्राप्त होगी। राहु की दृष्टि आपके तीसरें, पांचवे और सप्तम भाव पर होगी। इस गोचर के कारण आपका साहस बढ़ा हुआ रहने वाला है और आपको यात्राओं से लाभ होगा। इस समय चिकित्सक वर्ग को प्रसिद्धि प्राप्त होगी। शेयर मार्केट में काम करने वाले जातक अच्छा मुनाफा अर्जित करेंगे। इस समय आपको जीवनसाथी की भावनाओं को समझकर चलना होगा। कोई मनमुटाव या तनाव नहीं हो इसका ध्यान रखें।
तुला राशि - इस राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर छठे भाव से होगा। इस भाव से जातक के रोग, ऋण, शत्रु, नौकरी का पता लगाया जाता है। इस भाव में विराजमान होकर राहु की दृष्टि आपके दशम भाव, बारहवे भाव और दूसरे भाव पर होगी। राहु का गोचर आपके जीवन में किसी वरदान से कम नहीं है। इस समय आपको नौकरी में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। किसी बड़ी नौकरी का ऑफर आपको आगे से मिलेगा। राहु की कृपा से राजनीति से जुड़े जातक इस समय जबरदस्त सफलता मिलेगी। आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। अब विदेश जाने का आपका सपना पूरा हो सकता है। इस समय पारिवारिक विवाद में न ही पड़े तो अच्छा है।
मकर राशि- इस राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर तीसरे भाव से होगा। इस भाव से जातक के भाई बहन, पराक्रम, साहस का विचार किया जाता है। राहु आपके इस भाव में विराजमान होकर आपके सप्तम, नवम और एकादश भाव पर दृष्टि रखेंगे। राहु के इस गोचर से आपके साहस में वृद्धि होगी वही भाग्य पूरी तरह आपके साथ होगा। मीडिया, लेखन और जनसंचार से जुड़े जातकों के जीवन में एक अहम बदलाव देखने को मिल सकता है। इस समय काम के सिलसिले में की गई यात्रा लाभदायक सिद्ध होगी। व्यापारी वर्ग को अच्छा मुनाफा देखने को मिल सकता है। इस समय आपके मित्र भी आपके सहायक सिद्ध होंगे जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। राहु के इस गोचर के कारण जीवनसाथी की सेहत का ख्याल रखना होगा।