{"_id":"5f38e4c3f1c6415b037e0e21","slug":"weekly-horoscope-17-to-23-august-2020-know-prediction-of-all-zodiac-signs","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"साप्ताहिक राशिफल (17 से 23 से अगस्त): जानें इस सप्ताह क्या कहते हैं आपके भाग्य के सितारे","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
साप्ताहिक राशिफल (17 से 23 से अगस्त): जानें इस सप्ताह क्या कहते हैं आपके भाग्य के सितारे
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: रुस्तम राणा Updated Mon, 17 Aug 2020 11:06 AM IST
1 of 13
साप्ताहिक राशिफल
- फोटो : rashifal
विज्ञापन
Weekly Horoscope in Hindi | साप्ताहिक राशिफल
यह अगस्त माह का तीसरा सप्ताह है। पढ़ें सभी 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल और जानें 17 से 23 अगस्त 2020 तक का फलादेश। देखें इस सप्ताह क्या कहते हैं आपके सितारे? कैसा रहेगा आपका आर्थिक, पारिवारिक, नौकरी, व्यापार एवं प्रेम जीवन के लिए यह सप्ताह...
2 of 13
राशि
मेष साप्ताहिक राशिफल
मन में अनेक विचारों के चलते इस सप्ताह आप कुछ चिंतित रह सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको मनचाही सफलता ना मिलने से मन परेशान हो सकता है लेकिन आपको धैर्य रखना होगा। क्योंकि आपके द्वारा किये गये परिश्रम का फल भविष्य में आपको अवश्य प्राप्त होगा। दूसरी ओर वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा और आपके भाई बहन तथा सहकर्मी यथासंभव आपकी सहायता करेंगे। पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा लेकिन आपके कुटुंब में विवाद हो सकता है। इस सप्ताह आप को कड़वे वचन बोलने से बचना होगा। अत्यधिक तला-भुना और गरम मसालों से युक्त भोजन ना करें अन्यथा स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। जहां तक संभव हो अधिक से अधिक तरल पदार्थों का सेवन करें। संतान के लिए समय अच्छा रह सकता है और उन्हें कोई उपलब्धि हाथ लग सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 13
राशि
वृष साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। संभव है कि आप अपना कार्य क्षेत्र बदलने का प्रयास भी करें। भाई-बहनों को कोई समस्या परेशान कर सकती है। उनकी ओर से आपको सहयोग प्राप्त होगा। आवश्यक हुआ तो वे आर्थिक रुप से भी आपकी सहायता करेंगे। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा और धर्म में आस्था बढ़ेगी। आप कहीं घूमने फिरने भी जा सकते हैं। संतान के लिए समय अच्छा है और विद्यार्थियों को भी शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी सफलता हाथ लगेगी। आप अपने शत्रुओं पर हावी पड़ेंगे और यदि कोई कोर्ट केस अभी चल रहा है तो उसमें भी सफलता मिलने की संभावना होगी। महिलाओं से अच्छा व्यवहार करें अन्यथा मानहानि हो सकती है। धन लाभ का योग इस सप्ताह बन रहा है इसलिए आपके रास्ते में आने वाली हर अपॉर्चुनिटी का पूरा लाभ उठाएं।
4 of 13
मिथुन
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह अधिक व्यस्त रहने वाला है और संभव है कि इस व्यस्तता के चलते आप अपने परिजनों को समय कम दे पाएँ। कार्यस्थल पर अधिक मेहनत करनी होगी और उस परिश्रम के कारण आप थकान का अनुभव भी करेंगे। आप के वरिष्ठ अधिकारी सख्त रहेंगे और आपके काम की बारीकी से जांच करेंगे। आपका मन आध्यात्मिक क्रियाकलापों में भी खूब लगेगा। पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। माताजी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। संतान को आप की आवश्यकता है क्योंकि इस दौरान उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से कुछ परेशानियां हो सकती हैं। विद्यार्थी वर्ग को इस चुनौतीपूर्ण समय को मजबूती से पार करना होगा और खूब मेहनत करनी होगी। आपकी कोई मनचाही मुराद पूरी हो सकती है और धन लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। जिससे आप एक अच्छा वित्तीय संतुलन स्थापित कर पाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 13
राशि
कर्क साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह अच्छी आमदनी के योग बनेंगे। हालांकि स्वास्थ्य समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं और इन पर खर्च भी हो सकता है इसलिए जहां तक संभव हो, संयमित दिनचर्या अपनाएँ। विरोधियों पर आप छाए रहेंगे लेकिन कुछ अपने ही गलत निर्णयों के कारण मानहानि भी संभव है, इसलिए समझकर निर्णय लें। जहां एक ओर आपको सुखों की प्राप्ति हो सकती है। वहीं दूसरी ओर है संभव है कि नेत्र पीड़ा अथवा अनिद्रा की समस्या से जूझना पड़े। कार्यक्षेत्र में आप अपनी उर्जा का पूरा इस्तेमाल करेंगे और धीरे-धीरे उन्नति की राह पर आगे बढ़ेंगे। संतान का स्वास्थ्य चिंतित कर सकता है वैसे आपका पारिवारिक जीवन अच्छा रह सकता है। विद्यार्थियों को मेहनत करनी होगी और जो लोग कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए समय अच्छा है। यदि वे पढ़ाई पर फोकस करेंगे तो उनका एग्जाम में सफलता मिल सकती है। धार्मिक क्रियाकलापों में आपकी रुचि बढ़ेगी और आप किसी तीर्थ स्थल पर भी जा सकते हैं।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।