विज्ञापन
Hindi News ›   News Archives ›   India News Archives ›   Muzaffarnagar: husband made pressure for conversion.

मुस्लिम महिला ने लगाया जबरन हिंदू बनाने का आरोप

ब्यूरो/अमर उजाला, मुजफ्फरनगर Updated Tue, 09 Sep 2014 02:02 PM IST
Muzaffarnagar: husband made pressure for conversion.

मुजफ्फरनगर के मोहल्ला खालापार निवासी महिला ने शौहर पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और विरोध करने पर मारपीट, कुकर्म के प्रयास का आरोप लगाया है।



पुलिस ने फिलहाल मारपीट और कुकर्म के प्रयास के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर शौहर को जेल भेज दिया है। धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोपों की जांच की जा रही है।


शहर कोतवाली क्षेत्र के खालापार निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह 15 जून 2014 को खतौली के शराफत कॉलोनी निवासी अजहर उर्फ अजय पुत्र भोपाल सिंह से हुआ था।

विवाहिता का कहना है कि शादी के बाद उसे पति के हिंदू और पहले से शादीशुदा होने की जानकारी मिली, लेकिन वह चुप रही।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Muzaffarnagar: husband made pressure for conversion.
आरोप है कि कुछ समय बाद शौहर उस पर जबरन धर्म परिवर्तन कर देवी-देवताओं की पूजा-पाठ करने का दबाव बनाने लगा। इसका विरोध करने पर शौहर ने शराफत कॉलोनी निवासी परिचित से संबंध बनाने का भी दबाव बनाया। इस पर वह 30 अगस्त को अपने मायके खालापार में आ गई।

आरोप है कि शनिवार को शौहर शराफत कॉलोनी निवासी मुनाजरा पत्नी डॉ. मोहरर्म अली के साथ मायके में आया। यहां उसने पत्नी को घर जाने के लिए मनाने की कोशिश की।

इंकार करने पर शौहर ने मुनाजरा के सहयोग से पत्नी के साथ उसी के घर में दिन में ही जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाने की कोशिश की। विरोध करने पर दोनों ने उसके साथ मारपीट कर दी और धमकी देते हुए फरार हो गए।

पुलिस ने आरोपी शौहर अजहर और मुनाजरा के खिलाफ मारपीट और कुकर्म की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर अजहर को गिरफ्तार कर लिया। एसएसआई प्रमोद पंवार का कहना है कि फिलहाल अजहर उर्फ अजय को मारपीट और कुकर्म के प्रयास के आरोप में जेल भेजा गया है। धर्म परिवर्तन और पूजा-पाठ का दबाव बनाने के आरोपों की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें