डेरा प्रमुख
गुरमीत राम रहीम की ‘राजदार’ मुंहबोली बेटी
हनीप्रीत भले ही पुलिस की पकड़ से बाहर है, लेकिन उसका नंबर
व्हाट्सऐप पर वायरल हो रहा है। आखिर इसके पीछे की सच्चाई क्या है?
भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफटीडीए) ने जब राम रहीम और हनीप्रीत की सदस्यता रद्द की थी तो पूरी प्रक्रिया में वो सर्टिफिकेट मीडिया में आ गया जो राम रहीम और हनीप्रीत को एसोसिएशन ने सदस्यता देते समय जारी किए थे। इसी फार्म पर हनीप्रीत का मोबाइल नंबर 86**77 भी लिखा था। यही नंबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस मोबाइल नंबर को जब whatsapp पर देखा जाता है तो इसमें राम रहीम का फोटो दिखता है। फोटो में राम रहीम को बाइक पर बैठा दिखाया गया है। साथ ही हनीप्रीत ने वॉट्सऐप स्टेटस At school लिखा है। हालांकि हनीप्रीत के नाम से वायरल हो रहे नंबर पर जब फोन किया जा रहा है तो ये स्विच ऑफ जा रहा है। डेरा के सूत्रों का कहना है कि हनीप्रीत उन लोगों से अक्सर इसी नंबर से बात किया करती थी।
हालांकि हनीप्रीत की तलाश के लिए हरियाणा सरकार ने अब देश की इंटरनेशनल खुफिया एजेंसी ‘रॉ’ (रिसर्च एंड एनैलिसिस विंग) की मदद मांगी है। इतना ही नहीं, हरियाणा पुलिस ने नेपाल पुलिस से भी संपर्क साधा है। नेपाल पुलिस ने तलाश के लिए हरियाणा पुलिस को मदद पूरा भरोसा दिलाया है। नेपाल पुलिस ने खुफिया एजेंसियों को हनीप्रीत की तलाश के लिए अलर्ट भी कर दिया है।
अब हनीप्रीत के राजस्थान में होने के संकेत मिले हैं। राजस्थान के पाक बॉर्डर के सटे जिले बाड़मेर में हनीप्रीत का मोबाइल ट्रेस होने की जानकारी के सामने आ रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सरहदी जिले बाड़मेर से हनीप्रीत के मोबाइल के सिग्नल मिले हैं। हालांकि इससे पहले हनीप्रीत के महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से लेकर नेपाल भाग जाने तक की खबरें सामने आती रही हैं।