आज की इस भागती जिंदगी में हर इंसान टेक्नोलॉजी पर निर्भर है। जहां एक तरफ टेक्नोलॉजी ने कई काम आसान बना दिए हैं वहीं इससे साइबर क्राइम में भी बढ़ोतरी हुई है। हालांकि इससे निपटने के लिए प्रोफेशनल्स भी तैयार किए हैं। साल 2016 में आई नेसकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2025 तक देश में 10 लाख साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल की जरूरत होगी। इससे साफ पता चलता है कि अगले 10 सालों तक इस क्षेत्र में हर साल 1 लाख नौकरियों के मौके होंगे। रोजगार के अवसर तलाशने वाले छात्रों के लिए ये एक बड़ी खबर साबित हो सकती है।