लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Jobs ›   Other Jobs ›   Graphic Design: There is a huge demand in industry of UI/UX designer, you can earn millions by this-safalta

Graphic Design : UI/UX डिजाइनर की इंडस्ट्री में है भारी डिमांड, आप भी इसमें करियर बनाके कमा सकते हैं लाखों

Media Solution Initiative Published by: Pushpendra Mishra Updated Tue, 29 Nov 2022 03:23 PM IST
सार

मौजूदा समय टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हर क्षेत्र में होने लगा है। लोग बैंकिंग से लेकर, ग्रॉसरी-कपड़ा शॉपिंग, खाना ऑर्डर, रेलवे टिकटिंग आदि सभी अपने मोबाइल - लैपटॉप से कर रहे हैं। इसलिए लोगों का यूजर इंटरफेस बेहतर बनाने के लिए मौजूदा समय में यूएक्स व यूआई डिजाइनरों की डिमांड बहुत बढ़ गई है। बेरोजगार हैं या नौकरी बदलना चाहते हैं तो ये फील्ड आपके लिए बेहतर साबित होगा।

ग्रॉफिक डिजाइनिंग
ग्रॉफिक डिजाइनिंग - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

देश में तेजी से हो रहे डिजिटलीकरण के कारण मौजूदा समय टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हर क्षेत्र में होने लगा है। लोग बैंकिंग से लेकर, ग्रॉसरी-कपड़ा शॉपिंग, खाना ऑर्डर, रेलवे टिकटिंग आदि सभी अपने मोबाइल -लैपटॉप से कर रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण डिजिटलीकरण ने अब स्कूलों में भी कदम रख दिया है। एक वर्ष तक बच्चों ने ऑनलाइन ही पढ़ाई की है एग्जाम दिए हैं। ऐसे में यूआई और यूएक्स की मदद से यूजर इंटरफेस को बेहतर बनाने का काम किया जाने लगा है। ताकि यूजर के लिए ऑनलाइन सर्फिंग का एक्सपीरियंस अच्छा हो सके। यही वजह है कि तेजी से उभर रहे इस क्षेत्र में नौकरी के हजारों मौके डिजिटलीकरण के कारण बन रहे हैं। डिजाइन में रुचि रखने वाले युवा इसे सीखकर कम समय में आकर्षक पैकेज वाली सैलरी हासिल कर रहे हैं। इस क्षेत्र में लगातार बन रहे मौकों को देखते हुए सफलता डॉट कॉम ने एक खास Graphic Design Course : Join Now शुरू किया है। इसकी सहायता से आप यूआई-यूएक्स डिजाइनर बनकर बेहतर नौकरी पा सकते हैं। 



ये भी सीखें 
डिजिटल मार्केटिंग 
कंटेंट राइटिंग 
डिजिटल मार्केटिंग ई बुक्स
 

इस फील्ड में इतनी मिलेगी सैलरी और यहां बनेगा करियर 

भारत में एक यूआई और यूएक्स डिजाइनर औसतन साल भर में 5 से 7 लाख रूपए आसानी से आसानी से कमा लेते हैं। अनुभव के साथ इस फील्ड में सालाना पैकेज 10 से 15 लाख तक भी जा सकता है। ये कोर्स करके आप नौकरी के अलावा किसी कंपनी से जुड़कर घर बैठे फ्रीलांस काम भी कर सकते हैं। 

यहां बनेगा करियर 

  • यूएक्स मैनेजमेंट - यूएक्स मैनेजर, यूएक्स डायरेक्टर, क्रिएटिव डायरेक्टर 
  • एडवांस यूएक्स प्रोफेशनल्स - सीनियर यूएक्स डिजाइनर, लीड यूएक्स डिजाइनर, प्रिंसिपल यूएक्स डिजाइनर, यूएक्स डिजाइनर 
  • यूएक्स कंसल्टेंट 
  • यूएक्स स्पेशलिस्ट 

सफलता के साथ बनाएं अपना करियर

देश की जानी-मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेस की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां ग्रॉफिक डिजाइनिंग और डिजिटल मार्केटिंग के साथ कई कोर्स मौजूद हैं। सफलता के डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करने के बाद आप सोशल मीडिया मैनेजर, SEO एग्जीक्यूटिव, PPC एक्सपर्ट्स, कंटेंट मार्केटर, ई - कॉमर्स मैनेजर, सोशल मीडिया मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन/मार्केटिंग और ईमेल मार्केटिंग जैसे काम को बड़े आसानी से कर सकेंगे। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेस हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करियर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;