Hindi News
›
Uttar Pradesh
›
UP Lekhpal Recruitment 2022: Soon there will be new recruitment of Lekhpal in state,who will be able-safalta
{"_id":"635f4ced969cea50ec4fb37c","slug":"up-lekhpal-recruitment-2022-soon-there-will-be-new-recruitment-of-lekhpal-in-state-who-will-be-able-safalta","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Lekhpal Recruitment 2022 : राज्य में जल्द होगी लेखपाल भर्ती, जानें कौन ले सकेंगे इसमें हिस्सा","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
UP Lekhpal Recruitment 2022 : राज्य में जल्द होगी लेखपाल भर्ती, जानें कौन ले सकेंगे इसमें हिस्सा
Media Solution Initiative
Published by: Pushpendra Mishra
Updated Fri, 04 Nov 2022 05:12 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
उत्तर प्रदेश में लेखपाल की नई भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। इस भर्ती के जरिए तकरीबन 4500 पदों पर भर्ती की जा सकती है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा राज्य में आयोजित की जाने वाली लेखपाल की भर्ती प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के बीच काफी लोकप्रिय है। UPSSSC ने इसी साल की शुरुआत में राज्य में लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती निकाली थी और अब इस भर्ती की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट अगले एक से दो दिनों के भीतर जारी किया जा सकता है। वहीं अगर आप इस भर्ती में हिस्सा नहीं ले सके थे तो आप इसकी अगली भर्ती के लिए तैयारी शुरू कर दीजिए। दरअसल लेखपाल के 8085 पदों के लिए चयन प्रक्रिया पूरा होने के बाद UPSSSC राज्य में जल्द ही लेखपाल के और रिक्त पड़े पदों पर भर्ती निकाल सकती है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य में इस वक्त लेखपाल के तकरीबन 4500 पद खाली हैं और इन पदों पर आयोग जल्द ही भर्ती कर सकती है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि PET 2022 का स्कोर कार्ड जारी किए जाने के बाद लेखपाल के इन पदों पर भी भर्ती की जा सकती है। अभ्यर्थियों को इससे जुड़े अपडेट्स के लिए UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए। अगर आप भी लेखपाल की इस भर्ती में हिस्सा लेने जा रहे हैं तो आप इसकी कम्प्लीट तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम द्वारा शुरू किए गए खास UPSSSC Lekhpal Batch 2022: Join Now की सहायता ले सकते हैं और इसमें अपनी सफलता पक्की कर सकते हैं।
UPSSSC द्वारा आयोजित की गई लेखपाल की पिछली भर्ती को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि लेखपाल की अगली भर्ती में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों के पास प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2022 का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य किया जा सकता है। गौरतलब है कि PET 2021 का सर्टिफिकेट 27 अक्तूबर 2022 तक ही वैलिड है। साथ ही इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच तय की जा सकती है और उनका 12वीं पास होना अनिवार्य किया जा सकता है। हालांकि जरूरी योग्यताओं से संबंधित पूरी जानकारी इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आपाएगी।
लेखपाल भर्ती के लिए PET में कितना स्कोर की पड़ेगी जरूरत :
यह उम्मीद जताई जा रही है कि PET 2022 में 65 से अधिक मार्क्स लाने वाले अभ्यर्थियों को UPSSSC द्वारा निकाले जाने वाली अगली लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल सकता है। गौरतलब है कि 2022 की शुरुआत में लेखपाल के 8085 पदों पर निकली भर्ती में हिस्सा लेने के लिए 13,90,305 आवेदन आए थे। इनमें से UPSSSC ने PET 2021 के स्कोर के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए 2,47,667 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया था। आयोग ने PET 2021 में 62.96 मार्क्स लाने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों तथा 61.80 मार्क्स लाने वाले एससी और 44.71 मार्क्स लाने वाले एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया था।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी :
अगर आप भी सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं और सालों से इसके लिए तैयारी कर रहे हैं लेकिन कई कोशिशों के बाद अब तक सफल नहीं हो सके हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम के कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता इस वक्त SBI क्लर्क, SBI पीओ, दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ SSC और रेलवे की विभिन्न भर्तियों के लिए बैच और फ्री कोर्सेस चला रहा है। इन कोर्सस में दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टी छात्रों को उनकी परीक्षा के लिए तैयार करती है। इन कोर्सेस से जुड़कर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की घर बैठकर कम्प्लीट तैयारी कर सकते हैं और सरकारी नौकरी करने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं। आप सफलता डॉट कॉम की वेबसाइट पर विजिट या अपने फोन मेंsafalta app डाउनलोड कर इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।