{"_id":"633585f65ff68b4fec64d41f","slug":"reet-2022-result-out-rajasthan-board-bser-released-rbse-reet-2022-result-out","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"REET 2022 Result Out: राजस्थान बोर्ड ने जारी किया रीट 2022 का रिजल्ट, यहां ऐसे करें चेक","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
REET 2022 Result Out: राजस्थान बोर्ड ने जारी किया रीट 2022 का रिजल्ट, यहां ऐसे करें चेक
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Thu, 29 Sep 2022 11:54 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
REET Result 2022 Out: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर (RBSE) की ओर से आयोजित रीट परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
REET Result: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
REET Result 2022 Declared: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर (BSER) की ओर से आयोजित रीट परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट की घोषणा का इंतजार लाखों उम्मीदवार कर रहे थे। इस साल 14 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में भाग लिया था। रीट 2022 के रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों के देखने के लिए परिणाम आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और reetbser2022.in पर उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं, सरकार की ओर से हाल ही में घोषणा की गई रीट 2022 के अगले चरण की परीक्षा जनवरी, 2023 में आयोजित की जाएगी।
REET लेवल-1 का 63.63 फीसदी तो लेवल-2 में 52.19 फीसदी रहा Result
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर (RBSE) की ओर से REET 2022 परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई, 2022 को किया गया था। REET 2022 लेवल-1 परीक्षा का परिणाम 63.63 फीसदी रहा है। जबकि रीट लेवल-2 की परीक्षा का परिणाम 52.19 फीसदी रहा है। परीक्षा समन्वयक ने बताया कि रीट लेवल वन की परीक्षा में 03 लाख 20 हजार 014 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 02 लाख 03 हजार 609 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं। वहीं, रीट लेवल -2 के पेपर में 11 लाख 55 हजार 904 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इनमें से 06 लाख 03 हजार 228 उम्मीदवार क्वालीफाई हुए हैं।
REET 2022 Result : रोल नंबर और जन्म तिथि से देख सकते हैं रिजल्ट
राजस्थान में शिक्षक बनने के लिए पात्रता परीक्षा देने वाले उम्मीदवार यहां बताई गई प्रक्रिया का अनुसरण कर के अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं। रीट परीक्षा 2022 के परिणाम देखने के लिए, उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि का इस्तेमाल करना होगा।
BSER REET Result 2022 ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
उम्मीदवार सबसे पहले आरबीएसई रीट 2022 की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और reetbser2022.in पर जाएं।
अब होम पेज पर उपलब्ध REET 2022 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
अपना लॉग इन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
इसके बाद आपका रीट परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट संभाल कर रखने की भी सलाह दी जाती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।