गोवा के पूर्व सीएम लुइजिन्हो फलेरियो को टीएमसी ने राज्यसभा के लिए नामित किया है। वह सितंबर में कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल हुए थे। उन्होंने अपने तीन सहयोगियों के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद गोवा 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के चार ही विधायक रह गए हैं।
फलेरियो ने इस्तीफे के वक्त टीएमसी का गुणगान करते वक्त कहा था कि सिर्फ ममता बनर्जी ही एक ऐसी नेता हैं जो केंद्र सरकार और भाजपा को चुनौती देने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा था कि वह सड़क पर उतरकर लोगों के लिए लड़ रही हैं।
गोवा के पूर्व सीएम ने अपना इस्तीफा पत्र के माध्यम से लिखा था। सोनिया गांधी को लिए पत्र में उन्होंने कहा था कि मुझे कांग्रेस पार्टी को कमजोर होने से रोकने और बेहतरी के लिए इसमें बदलाव की बिल्कुल भी उम्मीद नजर नहीं आती है।
विस्तार
गोवा के पूर्व सीएम लुइजिन्हो फलेरियो को टीएमसी ने राज्यसभा के लिए नामित किया है। वह सितंबर में कांग्रेस छोड़कर टीएमसी में शामिल हुए थे। उन्होंने अपने तीन सहयोगियों के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद गोवा 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के चार ही विधायक रह गए हैं।
फलेरियो ने इस्तीफे के वक्त टीएमसी का गुणगान करते वक्त कहा था कि सिर्फ ममता बनर्जी ही एक ऐसी नेता हैं जो केंद्र सरकार और भाजपा को चुनौती देने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा था कि वह सड़क पर उतरकर लोगों के लिए लड़ रही हैं।
गोवा के पूर्व सीएम ने अपना इस्तीफा पत्र के माध्यम से लिखा था। सोनिया गांधी को लिए पत्र में उन्होंने कहा था कि मुझे कांग्रेस पार्टी को कमजोर होने से रोकने और बेहतरी के लिए इसमें बदलाव की बिल्कुल भी उम्मीद नजर नहीं आती है।