न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sat, 21 May 2022 07:07 PM IST
नई दिल्ली में शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बैठक की। डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली इस बैठक में देश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। राष्ट्रपति चुनाव से पहले यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। 2024 के आम चुनाव पर भी बैठक में चर्चा हुई।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव अपने दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली आए हुए हैं। अखिलेश यादव और राव की यह बैठक मुख्यमंत्री के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर हुई। तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
इस बैठक को कई मायनों में अहम बताया जा रहा है। गौरतलब है कि राव भाजपा विरोधी गठबंधन (तीसरा मोर्चा) बनाने की कोशिश में है। कांग्रेस को छोड़कर सभी समान विचारधार के दलों को वे साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं।
केजरीवाल के साथ सरकारी स्कूल का किया दौरा
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दक्षिण मोती बाग में दिल्ली के सरकारी स्कूल का दौरा किया। इस दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे।
केजरीवाल ने कहा, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव आज दिल्ली के स्कूल देखने आए हैं। उनके मंत्री, उनके सांसद भी आए हैं, हम उनका स्वागत करते हैं। हमने अभी उनको पूरा स्कूल दिखाया। उन्होंने बहुत समय दिया। शिक्षा के क्षेत्र में उनकी दिलचस्पी देखकर बहुत अच्छा लगा।
किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिवारों से मिलेंगे
राव का देशभर का दौरा शुरू हो गया है। राव राष्ट्रीय स्तर के सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। देशव्यापी कार्यक्रम के तहत 22 मई को वे चंडीगढ़ पहुंचेंगे। जहां किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों से मुलाकात कर संत्वना देंगे और आर्थिक मदद के तौर पर तीन-तीन लाख रुपये प्रत्येक परिवार को देंगे।
अन्ना हजारे से भी करेंगे मुलाकात
26 मई को राव बेंगलुरु पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा से मुलाकात करेंगे। 27 मई को महाराष्ट्र के रालेगण सिद्धी में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद शिरडी में साईं बाबा के दर्शन करने के बाद वे हैदराबाद लौट जाएंगे।
विस्तार
नई दिल्ली में शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बैठक की। डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली इस बैठक में देश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। राष्ट्रपति चुनाव से पहले यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। 2024 के आम चुनाव पर भी बैठक में चर्चा हुई।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव अपने दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली आए हुए हैं। अखिलेश यादव और राव की यह बैठक मुख्यमंत्री के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर हुई। तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।
इस बैठक को कई मायनों में अहम बताया जा रहा है। गौरतलब है कि राव भाजपा विरोधी गठबंधन (तीसरा मोर्चा) बनाने की कोशिश में है। कांग्रेस को छोड़कर सभी समान विचारधार के दलों को वे साथ लाने का प्रयास कर रहे हैं।