लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Opposition unity test will be held in Rajya Sabha Deputy Speaker election

राज्यसभा उपसभापति के चुनाव में होगी विपक्षी एकता की परीक्षा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Thu, 28 Jun 2018 02:49 AM IST
Opposition unity test will be held in Rajya Sabha Deputy Speaker election

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बन रहे विपक्षी मोर्चे की पहली परीक्षा 18 जुलाई से शुरू हो रहे संसद सत्र के दौरान होगी जब राज्य सभा के उपसभापति का चुनाव होगा। कांग्रेस के पीजे कुरियन के राज्यसभा से रिटायर होने की वजह से ये चुनाव हो रहे हैं। हालांकि 69 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के रूप में उभरी भारतीय जनता पार्टी उपसभापति पद के लिए सर्वसम्मति जुटाने की कोशिश कर रही है लेकिन विपक्ष के पास 123 सदस्य हैं और वह सत्ता पक्ष को अपनी ताकत दिखाना चाहता है। लेकिन वाईएसआर कांग्रेस जैसे कुछ दलों के बारे में माना जा रहा है कि एनडीए का समर्थन भी कर सकते हैं। इसीलिए यह मुकाबला बहुत रोचक हो गया है।



ऐसे में 13 सदस्यीय अन्ना डीएमके और नौ सांसदों वाले बीजू जनता दल की अहम भूमिका होगी। यदि वे संयुक्त विपक्ष के साथ जाएंगे तो उसकी जीत पक्की हो जाएगी। लेकिन यदि वे बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का समर्थन करते है जिसके पास 96 सांसद हैं, तो वह लड़ाई की स्थिति में आ जाएगा। लेकिन उसे अभी भी शिवसेना के रुख का भरोसा नहीं है कि वह किसके साथ जाएगा। इसीलिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जिसका नाम सभी को स्वीकार्य हो। बुधवार को विपक्ष की ओर से तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद सुखेंदु शेखर रॉय का नाम उछाला गया।


लेकिन उनकी दावेदारी सबसे पहले उनकी अपनी पार्टी ने ही खारिज कर दी। फिलहाल 245 सदस्यीय राज्यसभा में चार सीटें खाली हैं यानी जीत के लिए किसी भी पक्ष को 121 सांसदों का वोट चाहिए। इन चार में से तीन सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत होने हैं। माना जा रहा है कि चुनाव से पहले सरकार की संतुष्टि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन सदस्यों को नामांकित कर देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed