Hindi News
›
India News
›
New Parliament Building news updates ncp chief sharad pawar defend opposition on boycott
{"_id":"64726c874fb964d6570d84a9","slug":"new-parliament-building-news-updates-ncp-chief-sharad-pawar-defend-opposition-on-boycott-2023-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"New Parliament: शरद पवार ने विपक्ष के बहिष्कार का किया समर्थन, बोले- नई संसद के बारे में हमसे पूछा तक नहीं","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
New Parliament: शरद पवार ने विपक्ष के बहिष्कार का किया समर्थन, बोले- नई संसद के बारे में हमसे पूछा तक नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुणे
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 28 May 2023 02:18 AM IST
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को नई संसद का उद्घाटन करने जा रहे हैं, लेकिन इसको लेकर भी देश में खूब राजनीति हो रही है। विपक्ष ने आरोप लगाया कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से नहीं किया जा रहा है इसलिए सभी विपक्षी दल इसका विरोध करते हैं और वह इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं विपक्षी दलों के समर्थन में शरद पवार भी आ गए हैं। उन्होंने शनिवार को कहा कि नई संसद के बारे में सरकार ने सांसदों को भरोसे में नहीं लिया गया।
उन्होंने कहा कि उद्घाटन कार्यक्रम के बारे में किसी भी बात पर विचार नहीं किया गया। सभी फैसले बिना किसी विचार के लिए गए। इसलिए, कुछ वरिष्ठ विपक्षी नेताओं ने फैसला किया है कि हमें कार्यक्रम में नहीं जाना चाहिए और मैं उनके फैसले का समर्थन करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि नए संसद भवन के निर्माण के बारे में उनसे बात नहीं की गई जबकि वह वर्षों से इसके सदस्य रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मैं वर्षों से सांसद रहा हूं। हम सदन में बैठते थे लेकिन नए संसद भवन के निर्माण के बारे में हमें समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला। इतना महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय सदस्यों से बात की जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
कांग्रेस समेत देश के सभी बड़े विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने का फैसला किया।इससे पहले टीएमसी, आप और सीपीआई (एम) ने 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने का फैसला किया था। कुल 21 पार्टियों ने नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 28 मई को नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर, 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। इसे रिकॉर्ड समय में गुणवत्तापूर्ण निर्माण के साथ बनाया गया है।
सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर बनाई नई संसद
ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी बीच पर नए संसद भवन की सैंड आर्ट बनाई है।
#WATCH | Odisha: Sand artist Sudarsan Pattnaik creates sand art of the new Parliament building at Puri Beach. pic.twitter.com/VV0OrHgEFg
सेंगोल तमिल का गौरव है- एआईएडीएमके
एआईएडीएमके महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नई संसद में स्पीकर की सीट के पास "सेंगोल" की स्थापना के लिए आभार व्यक्त किया और ऐतिहासिक सुनहरे राजदंड को तमिल गौरव, विरासत और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बताया।
अन्नाद्रमुक महासचिव के पत्र में लिखा है कि स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में लोकतंत्र के प्रतीक नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए मेरी हार्दिक बधाई। साथ ही इसमें लिखा है कि तमिल गौरव, विरासत और सांस्कृतिक विरासत को स्पष्ट करने वाले स्पीकर की सीट के पास ऐतिहासिक स्वर्ण 'सेनगोल' (राजदंड) स्थापित करने के लिए मैं तमिलनाडु के लोगों की ओर से आभार व्यक्त करता हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।