चुनाव डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमित मंडल
Updated Wed, 29 Jan 2020 05:51 PM IST
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल आज भाजपा में शामिल हो गईं। वह दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार भी करेंगी। वह भाजपा नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं। इस दौरान साइना ने कहा कि मुझे मोदी जी से प्रेरणा मिलती है।
साइना ने कहा कि मैं खुद कड़ी मेहनत करती हूं और मुझे मेहनती लोग पसंद हैं। नरेंद्र मोदी सर देश के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। मैं अगर उनके साथ कुछ काम कर सकी तो यह मेरा सौभाग्य होगा । मैं मोदी सर से काफी प्रेरणा लेती हूं । वह मेरे प्रेरक हैं।
उनके साथ उनकी बहन चंद्राशु भी भाजपा में शामिल हुईं।
साइना ने कहा- जिस तरह पीएम मोदी रात और दिन काम करते हैं, मुझे बहुत पसंद है। मैं भी देश के लिए कुछ करना चाहती हूं। भाजपा देश के लिए अच्छा काम कर रही है और मैं भाजपा में शामिल होकर बहुत खुश हूं। राजनीति और बैंडमिंटन मैं दोनों साथ में करती रहूंगी। मेरा सौभाग्य होगा अगर मैं जनता के लिए कुछ कर पाई।
8 फरवरी को मतदान
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतों की गणना के बाद नतीजे आएंगे। नामांकन के बाद अब उम्मीदवारों का प्रचार अभियान जोरों पर है। जगह-जगह रोड शो निकाले जा रहे हैं। आप जहां बिजली पानी मुफ्त जैसे अपने कामों को गिनाकर वोट मांग रही है, वहीं भाजपा का जोर अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के केंद्र के फैसले को भुनाने पर है। इसके अलावा नागरिकता कानून मुद्दा भी उसकी लिस्ट में शामिल है। वहीं कांग्रेस आप-भाजपा की लड़ाई को मुद्दा बनाकर चुनाव मैदान में है।
बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल आज भाजपा में शामिल हो गईं। वह दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार भी करेंगी। वह भाजपा नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं। इस दौरान साइना ने कहा कि मुझे मोदी जी से प्रेरणा मिलती है।
साइना ने कहा कि मैं खुद कड़ी मेहनत करती हूं और मुझे मेहनती लोग पसंद हैं। नरेंद्र मोदी सर देश के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। मैं अगर उनके साथ कुछ काम कर सकी तो यह मेरा सौभाग्य होगा । मैं मोदी सर से काफी प्रेरणा लेती हूं । वह मेरे प्रेरक हैं।
उनके साथ उनकी बहन चंद्राशु भी भाजपा में शामिल हुईं।
साइना ने कहा- जिस तरह पीएम मोदी रात और दिन काम करते हैं, मुझे बहुत पसंद है। मैं भी देश के लिए कुछ करना चाहती हूं। भाजपा देश के लिए अच्छा काम कर रही है और मैं भाजपा में शामिल होकर बहुत खुश हूं। राजनीति और बैंडमिंटन मैं दोनों साथ में करती रहूंगी। मेरा सौभाग्य होगा अगर मैं जनता के लिए कुछ कर पाई।
8 फरवरी को मतदान
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतों की गणना के बाद नतीजे आएंगे। नामांकन के बाद अब उम्मीदवारों का प्रचार अभियान जोरों पर है। जगह-जगह रोड शो निकाले जा रहे हैं। आप जहां बिजली पानी मुफ्त जैसे अपने कामों को गिनाकर वोट मांग रही है, वहीं भाजपा का जोर अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के केंद्र के फैसले को भुनाने पर है। इसके अलावा नागरिकता कानून मुद्दा भी उसकी लिस्ट में शामिल है। वहीं कांग्रेस आप-भाजपा की लड़ाई को मुद्दा बनाकर चुनाव मैदान में है।