हिंदी सिनेमा की दमदार अभिनेत्री विद्या बालन अपने विचारों को बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं। ऐसा हर बार देखा जाता है कि उनसे कोई भी चुनौतीपूर्ण सवाल पूछा जाता है, तो विद्या उसका पूरे बिंदास तरीके से जवाब देती हैं। ऐसा एक बार फिर से देखा गया जब 65वें फिल्मफेयर की प्रेस कांफ्रेंस में विद्या से उनकी फिल्म 'कहानी' के लिए मिले सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्मफेयर अवॉर्ड के बारे में पूछा गया।
अभिनेत्री विद्या बालन फिल्मफेयर में पुरस्कृत होने के लिए चुने जाने वाली अलग-अलग श्रेणियों में फिल्मों का चयन करने वाली जूरी की सदस्य हैं। इसी हैसियत से उन्हें इस होने वाले अवॉर्ड समारोह की प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से मुखातिब होने के लिए आमंत्रित किया गया।
इसी कार्यक्रम के दौरान सवाल-जवाब सत्र में विद्या से पूछा गया कि जब उन्हें फिल्म 'कहानी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला, उसी समय प्रियंका चोपड़ा भी उनकी टक्कर में थीं, तो उस वक्त आपके (विद्या के) के दिमाग में क्या चल रहा था? इस पर विद्या ने जवाब दिया, 'बिल्कुल यही चल रहा था कि यह अवार्ड मुझे मिले। मैं इतनी दयालु नहीं हूं कि मैं ये सोचूं कि मैं तो ऐसे ही तसल्ली कर लूंगी, आप यह अवार्ड प्रियंका को दे दो। अवॉर्ड मुझे मिला और मुझे बहुत खुशी हुई।'
विद्या ने आगे कहा, 'मुझे वह अवॉर्ड मिला, तो मैं उसके लायक ही हूंगी। किसी ने ऐसे ही वह पुरस्कार मुझे देने का फैसला तो नहीं किया होगा। ऐसा तो हर बार होता कि एक साल में कई अच्छी फिल्में आती हैं, और कई अभिनेत्रियों ने अच्छा काम किया होता है। लेकिन, पुरस्कृत वही होती है, जिसका काम साल में सबसे अच्छा रहा होता है। और मैं बहुत खुश थी कि वह अवॉर्ड मेरी फिल्म के लिए मुझे मिला।'
बता दें कि भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार फिल्मफेयर के 65वें समारोह का आयोजन इस बार भारत के उत्तर पूर्वी राज्य आसाम की राजधानी गुवाहाटी में होने जा रहा है। यह पहला मौका है जब इस समारोह के लिए मुंबई को छोड़कर कोई दूसरा शहर या राज्य चुना गया है। फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह के संचालकों ने यह फैसला किया है कि अब हर साल इस महोत्सव को भारत के अलग-अलग हिस्सों में मनाया जाएगा। इसकी शुरुआत उन्होंने आसाम से की है। इस समारोह का आयोजन 15 फरवरी को होगा, और सभी श्रेणियों में पुरस्कृत होने के लिए फिल्मों का चयन इस रविवार को मुंबई में एक मीटिंग के दौरान किया जाएगा, लेकिन विजेता की अंतिम घोषणा जाहिर है कि 15 फरवरी को ही होगी।
पढ़ें: सैफ के लिए करियर का लिटमस टेस्ट बनी जवानी जानेमन, पहले दिन इतने करोड़ कमाने पर ही होगी हिट
हिंदी सिनेमा की दमदार अभिनेत्री विद्या बालन अपने विचारों को बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं। ऐसा हर बार देखा जाता है कि उनसे कोई भी चुनौतीपूर्ण सवाल पूछा जाता है, तो विद्या उसका पूरे बिंदास तरीके से जवाब देती हैं। ऐसा एक बार फिर से देखा गया जब 65वें फिल्मफेयर की प्रेस कांफ्रेंस में विद्या से उनकी फिल्म 'कहानी' के लिए मिले सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्मफेयर अवॉर्ड के बारे में पूछा गया।
अभिनेत्री विद्या बालन फिल्मफेयर में पुरस्कृत होने के लिए चुने जाने वाली अलग-अलग श्रेणियों में फिल्मों का चयन करने वाली जूरी की सदस्य हैं। इसी हैसियत से उन्हें इस होने वाले अवॉर्ड समारोह की प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से मुखातिब होने के लिए आमंत्रित किया गया।
इसी कार्यक्रम के दौरान सवाल-जवाब सत्र में विद्या से पूछा गया कि जब उन्हें फिल्म 'कहानी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला, उसी समय प्रियंका चोपड़ा भी उनकी टक्कर में थीं, तो उस वक्त आपके (विद्या के) के दिमाग में क्या चल रहा था? इस पर विद्या ने जवाब दिया, 'बिल्कुल यही चल रहा था कि यह अवार्ड मुझे मिले। मैं इतनी दयालु नहीं हूं कि मैं ये सोचूं कि मैं तो ऐसे ही तसल्ली कर लूंगी, आप यह अवार्ड प्रियंका को दे दो। अवॉर्ड मुझे मिला और मुझे बहुत खुशी हुई।'