Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
KBC 13 Amitabh Bachchan became a rapper with Badshah and user said Kis line mein aaye gaye
{"_id":"61a21557d87f393e30553ef1","slug":"kbc-13-amitabh-bachchan-became-a-rapper-with-badshah-and-user-said-kis-line-mein-aaye-gaye","type":"story","status":"publish","title_hn":"KBC 13: बादशाह के साथ रैपर बने अमिताभ बच्चन, यूजर ने कहा- 'किस लाइन में आ गए'","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
KBC 13: बादशाह के साथ रैपर बने अमिताभ बच्चन, यूजर ने कहा- 'किस लाइन में आ गए'
एंटरटेनमेंट डेस्क
Published by: कविता गोसाईंवाल
Updated Sat, 27 Nov 2021 04:59 PM IST
सार
अमिताभ बच्चन ने 'केबीसी 13' के सेट से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बादशाह के साथ रैप करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में बिग बी का अलग अंदाज देखने को मिला है।
केबीसी 13
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
टीवी का क्विज बेस्ड रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 13 सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो में हर हफ्ते बॉलीवुड के कुछ सितारे आते हैं और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के कठिन सवालों का सामना भी करते हैं। इसी बीच सभी सेलेब्स मिलकर शो में ढेर सारी मस्ती भी करते हैं। वहीं, अब अमिताभ बच्चन ने ‘केबीसी 13’ के सेट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने अंदर के रैपर को बाहर निकलाते नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन के साथ रैपर बादशाह भी नजर आ रहे हैं। इससे साफ है कि जल्द ही इस शो में बादशाह धमाल मचाते नजर आएंगे।
अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन और बादशाह आमने-सामने खड़े हैं। इस दौरान बिग बी एक रैपर की तरह तैयार हो रखे हैं। उन्होंने गले में पैंडल वाली 2 सिल्वर चेन और आंखों में एक कलरफुल चश्मा लगाया हुआ है, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे हैं। साथ ही वह हाथों से रैपर की तरह ही एक्शन कर रहे हैं। तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि बिग बी बादशाह के साथ मिलकर कोई रैप गाने की कोशिश कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने इस तस्वीर के साथ एक मजेदार कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा है, ‘यो, बादशाह के साथ कूल डूड कर रहा हूं।’ अमिताभ बच्चन और बादशाह की ये तस्वीर फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। इसी वजह से लोग इस पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों ने इस पर हार्ट इमोजी शेयर किया है। अमिताभ और बादशाह की इस तस्वीर पर रोहित बॉस रॉय ने भी कमेंट किया। उन्होंने लिखा, ‘अमित जी आप सभी कूल डूड की तुलना में ज्यादा कूल हैं। मुझे यकीन है कि हर कोई इस बात से सहमत होगा।’ वहीं एक यूजर ने लिखा है, ‘ये किस लाइन में आ गए।’
अमिताभ बच्चन के इस शो में शुक्रवार का एपिसोड काफी स्पेशल होता है। इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स शो में आते हैं। कुछ समय पहले शो में फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ की टीम आई। इस मौके पर जॉन अब्राहम, दिव्या खोसला और निर्माता निखिल आडवाणी ने जमकर मस्ती की।
विस्तार
टीवी का क्विज बेस्ड रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 13 सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो में हर हफ्ते बॉलीवुड के कुछ सितारे आते हैं और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के कठिन सवालों का सामना भी करते हैं। इसी बीच सभी सेलेब्स मिलकर शो में ढेर सारी मस्ती भी करते हैं। वहीं, अब अमिताभ बच्चन ने ‘केबीसी 13’ के सेट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने अंदर के रैपर को बाहर निकलाते नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन के साथ रैपर बादशाह भी नजर आ रहे हैं। इससे साफ है कि जल्द ही इस शो में बादशाह धमाल मचाते नजर आएंगे।
विज्ञापन
अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन और बादशाह आमने-सामने खड़े हैं। इस दौरान बिग बी एक रैपर की तरह तैयार हो रखे हैं। उन्होंने गले में पैंडल वाली 2 सिल्वर चेन और आंखों में एक कलरफुल चश्मा लगाया हुआ है, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे हैं। साथ ही वह हाथों से रैपर की तरह ही एक्शन कर रहे हैं। तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि बिग बी बादशाह के साथ मिलकर कोई रैप गाने की कोशिश कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने इस तस्वीर के साथ एक मजेदार कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा है, ‘यो, बादशाह के साथ कूल डूड कर रहा हूं।’ अमिताभ बच्चन और बादशाह की ये तस्वीर फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। इसी वजह से लोग इस पर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों ने इस पर हार्ट इमोजी शेयर किया है। अमिताभ और बादशाह की इस तस्वीर पर रोहित बॉस रॉय ने भी कमेंट किया। उन्होंने लिखा, ‘अमित जी आप सभी कूल डूड की तुलना में ज्यादा कूल हैं। मुझे यकीन है कि हर कोई इस बात से सहमत होगा।’ वहीं एक यूजर ने लिखा है, ‘ये किस लाइन में आ गए।’
अमिताभ बच्चन के इस शो में शुक्रवार का एपिसोड काफी स्पेशल होता है। इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स शो में आते हैं। कुछ समय पहले शो में फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ की टीम आई। इस मौके पर जॉन अब्राहम, दिव्या खोसला और निर्माता निखिल आडवाणी ने जमकर मस्ती की।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।