निर्माता, निर्देशक और अभिनेता अजय देवगन के अपनी अगली फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर्स को एक फ्रेंचाइजी में बदलने के एलान के बाद इन दिनों उनके दफ्तर में देश भर के भूले बिसरे योद्धाओं पर रिसर्च शुरू हो चुकी है। उधर, मुंबई के ही एक और दफ्तर में तलाशे जा रहे खेल के मैदान के ऐसे खिलाड़ी जिनकी कहानी किसी सूरमा से कम न हो। जी हां, फिल्म सूरमा की सफलता के बाद निर्माता और अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह इस फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाना चाहती हैं।
सूत्रों के मुताबिक चित्रांगदा के दफ्तर में इन दिनों अच्छी पटकथाओं की तलाश पर काम जोरों से चल रहा है। फिल्म सूरमा में अभिनेता दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की अदाकारी को मिली तारीफ के अलावा फिल्म ने कारोबार भी अच्छा किया। अब चित्रांगदा सूरमा की अगली कड़ी बनाना चाहती हैं। और, बहुत मुमकिन है कि इस फिल्म से वह निर्देशन की कमान भी संभाले।
अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने अब तक ये साली जिंदगी, देसी बॉयज और इंकार जैसी चर्चित फिल्मों में काम किया है, जिनकी शैली एक दूसरे से एकदम भिन्न हैं। पिछली सूरमा हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित थी। संदीप सिंह ने अपने प्यार को पाने के लिए हॉकी खेलने की शुरुआत की थी। एक यात्रा के वक्त गोली लग जाने की वजह से उनका करियर दांव पर लग जाता है। अपनी मेहनत और लगन से संदीप सिंह फिर से मैदान पर वापसी करते हैं और भारत के लिए मेडल जीतते हैं।
पढ़ें: दिशा और आदित्य ने पानी के नीचे शूट किया किसिंग सीन, लंबे समय से कर रहे थे तैयारी
निर्माता, निर्देशक और अभिनेता अजय देवगन के अपनी अगली फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर्स को एक फ्रेंचाइजी में बदलने के एलान के बाद इन दिनों उनके दफ्तर में देश भर के भूले बिसरे योद्धाओं पर रिसर्च शुरू हो चुकी है। उधर, मुंबई के ही एक और दफ्तर में तलाशे जा रहे खेल के मैदान के ऐसे खिलाड़ी जिनकी कहानी किसी सूरमा से कम न हो। जी हां, फिल्म सूरमा की सफलता के बाद निर्माता और अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह इस फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाना चाहती हैं।
सूत्रों के मुताबिक चित्रांगदा के दफ्तर में इन दिनों अच्छी पटकथाओं की तलाश पर काम जोरों से चल रहा है। फिल्म सूरमा में अभिनेता दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू की अदाकारी को मिली तारीफ के अलावा फिल्म ने कारोबार भी अच्छा किया। अब चित्रांगदा सूरमा की अगली कड़ी बनाना चाहती हैं। और, बहुत मुमकिन है कि इस फिल्म से वह निर्देशन की कमान भी संभाले।
अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह ने अब तक ये साली जिंदगी, देसी बॉयज और इंकार जैसी चर्चित फिल्मों में काम किया है, जिनकी शैली एक दूसरे से एकदम भिन्न हैं। पिछली सूरमा हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित थी। संदीप सिंह ने अपने प्यार को पाने के लिए हॉकी खेलने की शुरुआत की थी। एक यात्रा के वक्त गोली लग जाने की वजह से उनका करियर दांव पर लग जाता है। अपनी मेहनत और लगन से संदीप सिंह फिर से मैदान पर वापसी करते हैं और भारत के लिए मेडल जीतते हैं।
पढ़ें: दिशा और आदित्य ने पानी के नीचे शूट किया किसिंग सीन, लंबे समय से कर रहे थे तैयारी