Hindi News
›
Education
›
Viral Video: Who is Mahira Irfan? The kashmiri child complaint about online classes to pm narendra modi
{"_id":"60b71759f6c6dc575f1051cd","slug":"viral-video-who-is-mahira-irfan-the-kashmiri-child-complaint-about-online-classes-to-pm-narendra-modi","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"वायरल वीडियो: कौन है छह वर्षीय माहिरा इरफान? जिसने राज्य में की नीतिगत बदलाव की शुरुआत","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
वायरल वीडियो: कौन है छह वर्षीय माहिरा इरफान? जिसने राज्य में की नीतिगत बदलाव की शुरुआत
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: वर्तिका तोलानी
Updated Wed, 02 Jun 2021 01:44 PM IST
सार
छह वर्षीय माहिरा इरफान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिरा ने प्रधानमंत्री से लम्बी ऑनलाइन कक्षा और होमवर्क की शिकायत की है। वीडियो सामने आते ही जम्मू-कश्मीर के एलजी ने इस पर संज्ञान लिया है।
mahira irfan
- फोटो : mahira irfan
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
छह वर्षीय माहिरा इरफान के माता-पिता ने उन्हें इस शर्त पर एक मोबाइल फोन दिया कि वह इसका इस्तेमाल सिर्फ ऑनलाइन क्लास के लिए करेंगी। लेकिन रोज-रोज मिल रहे होमवर्क से परेशान होकर माहिरा ने इसकी शिकायत करने की ठानी और वीडियो बनाकर प्रधानमंत्री से पूछा, “मोदी साहब, बच्चों को इतना होमवर्क क्यों करना पड़ता है?”
ऐसे वायरल हुआ वीडियो
माता-पिता का कहना है कि ऑनलाइन कक्षा और होमवर्क की वजह से बच्ची के पास समय ही नहीं बचता है। वह यह जानती है कि इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। इसलिए उसने उन्हीं से शिकायत लगा दी। बेटी की इस मासूमियत से खुश हमने दो हफ्ते पहले इस वीडियो को अपने दोस्तों के साथ साझा किया था। लेकिन कुछ ही समय में यह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। तभी एक पत्रकार ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर प्रधानमंत्री और पीएमओ को टैग कर लिखा, प्रधानमंत्री एक छह वर्षीय कश्मीरी बच्ची आपसे शिकायत कर रही है।
एलजी ने इस वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा है कि यह बहुत ही प्यारी शिकायत है। बच्चों के ऊपर पढ़ाई और ऑनलाइन कक्षा का बोझ कम करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को 48 घंटे के अंदर नीति तैयार करने का आदेश दिया है। बचपन की मासूमियत भगवान का उपहार होती है और बचपन आनंद से भरा होना चाहिए।
एलजी मनोज सिन्हा ने इस पर संज्ञान लिया और नीतिगत बदलाव किए हैं। उन्होंने कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक की ऑनलाइन कक्षा का समय डेढ़ घंटा तय किया है। वहीं नौवीं से लेकर बारहवीं तक के लिए तीन घंटे का सेशन रखा गया है।
विस्तार
छह वर्षीय माहिरा इरफान के माता-पिता ने उन्हें इस शर्त पर एक मोबाइल फोन दिया कि वह इसका इस्तेमाल सिर्फ ऑनलाइन क्लास के लिए करेंगी। लेकिन रोज-रोज मिल रहे होमवर्क से परेशान होकर माहिरा ने इसकी शिकायत करने की ठानी और वीडियो बनाकर प्रधानमंत्री से पूछा, “मोदी साहब, बच्चों को इतना होमवर्क क्यों करना पड़ता है?”
विज्ञापन
ऐसे वायरल हुआ वीडियो
माता-पिता का कहना है कि ऑनलाइन कक्षा और होमवर्क की वजह से बच्ची के पास समय ही नहीं बचता है। वह यह जानती है कि इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। इसलिए उसने उन्हीं से शिकायत लगा दी। बेटी की इस मासूमियत से खुश हमने दो हफ्ते पहले इस वीडियो को अपने दोस्तों के साथ साझा किया था। लेकिन कुछ ही समय में यह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। तभी एक पत्रकार ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर प्रधानमंत्री और पीएमओ को टैग कर लिखा, प्रधानमंत्री एक छह वर्षीय कश्मीरी बच्ची आपसे शिकायत कर रही है।
बचपन की मासूमियत भगवान का उपहार
एलजी ने इस वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा है कि यह बहुत ही प्यारी शिकायत है। बच्चों के ऊपर पढ़ाई और ऑनलाइन कक्षा का बोझ कम करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को 48 घंटे के अंदर नीति तैयार करने का आदेश दिया है। बचपन की मासूमियत भगवान का उपहार होती है और बचपन आनंद से भरा होना चाहिए।
Very adorable complaint. Have directed the school education department to come out with a policy within 48 hours to lighten burden of homework on school kids. Childhood innocence is gift of God and their days should be lively, full of joy and bliss. https://t.co/8H6rWEGlDa
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) May 31, 2021
बदला ऑनलाइन कक्षा का समय
विज्ञापन
Link Copied
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।