हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एचएसएसटी)
एचएसएसटी वर्तमान औद्योगिक जरूरतों के अनुरूप छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा उपलब्ध करा रहा है। छात्रों को उच्च शिक्षित एवं प्रशिक्षित अध्यापकों के दिशा-निर्देशन में शिक्षा प्रदान की जाती है। छात्रों में विषय की समझ विकसित करने हेतु समय-समय पर कार्यशालाएं, सेमिनार, वेबिनार एवं औद्योगिक क्षेत्रों के विशेषज्ञ द्वारा समय-समय पर गेस्ट लेक्चर आयोजित किए जाते हैं। इसमें संचालित कोर्स बीटेक- कंप्यूटर साइंस, आईबीएम बैज इन क्लाउड कंप्यूटिंग एंड वर्चुलाइजेशन, बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन, बीएससी ऑनर्स डाटा साइंस, एमएससी स्टेटिस्टिक्स, एमसीए, बायोमेडिकल में डिप्लोमा उपलब्ध है।
