वर्तमान समय में रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा Group D की भर्ती की जा रही है। कुछ ही दिनों में इसकी लिखित परीक्षा की तिथि की भी घोषणा कर दी जाएगी। इसकी लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सिलेबस की पूरी जानकारी होना बेहद आवश्यक है। सिलेबस की जानकारी RRB Group D की परीक्षा क्रैक करने में आपकी काफी सहायता कर सकती है। इसी लिए आज हम लेकर आए हैं पूरे सिलेबस की विस्तृत जानकारी।
RRB Group D का परीक्षा पैटर्न
इसकी लिखित परीक्षा में 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें कुल 4 विषय शामिल हैं। जिसमें मैथ्स (25 प्रश्न), जनरल साइंस (25 प्रश्न), रीजनिंग (30 प्रश्न), जनरल अवेयरनेस (20 प्रश्न) विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके लिए आपको 1:30 घंटे का समय मिलता है। आइए जानते हैं क्या है हर विषय का सिलेबस।
मैथ्स विषय में पूछे जाते हैं ये महत्वपूर्ण बिंदु
RRB Group D में मैथ्स विषय से इन प्रमुख टॉपिक से सवाल पूछे जाते हैं-
फ्रैक्शन, डेसीमल, पर्सेंटेज, ऐवरेज, प्रॉफिट-लॉस, रेशियो, नंबर सिस्टम, स्पीड, टाइम व डिस्टेंस, सिंपल इंट्रेस्ट, कंपाउंड इंट्रेस्ट, वर्क & टाइम, डाटा इंटर्प्रटेशन, मेन्सूरेशन, ज्योमेट्री आदि। इसकी तैयारी के लिए आपको रोज समय निकाल कर सवालों को हल करना होगा। प्रैक्टिस ही इस विषय को मजबूत करने का एकमात्र उपाय है।
ऐसे करें जनरल साइंस की तैयारी
RRB Group D के जनरल साइंस भाग में फीजिक्स, केमेस्ट्री व लाइफ साइंस विषय से सवाल पूछे जाते हैं। इन सवालों का स्तर CBSE या NCERT के 10वीं कक्षा के स्तर के बराबर होता है। इसकी तैयारी के लिए आपको 10वीं तक की NCERT की साइंस की किताबों को पढ़ना चाहिए।
ये है RRB Group D रीजनिंग का सिलेबस
नंबर सीरीज, अल्फाबेट सीरीज, दिशा निर्देश, जंबलिंग, कोडिंग डिकोडिंग, संबंध, आर्ग्यूमेंट व एजेंपशन, एनालॉगी, सिमिलारिटी, एनालिटिकल रीजनिंग, मैथमेटिकल ऑपरेशन, आदि। इसकी तैयारी के लिए आपको एक अच्छी रीजनिंग की किताब एक बार पूरी खत्म करनी होगी। जिसके बाद रोजाना 20 मिनट की प्रैक्टिस आपकी रीजनिंग को काफी बेहतर करेगी।
जनरल अवेयरनेस विषय में पूछे जाते हैं इन महत्वपूर्ण बिंदुओं से सवाल
RRB Group D की परीक्षा में जनरल अवेयरनेस विषय काफी महत्वपूर्ण है। इससे करेंट अफेयर, गवर्नर्स इन इंडिया, मेंबर ऑफ पार्लियामेंट, मेंबर ऑफ लोकसभा, व अन्य विषय जैसे हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, स्पोर्ट्स, टेक्नॉलजी, पर्सनाल्टी आदि विषयों से सवाल पूछे जाते हैं। इसकी तैयारी के लिए आप रोज न्यूजपेपर पढ़ें व NCERT की किताबों का अध्ययन करें।
पूरे सिलेबस को जानकर ही आप RRB Group D की तैयारी कर सकते हैं। आपको एक निश्चित टाइम टेबल बनाकर रोज तैयारी करनी चाहिए। किसी भी विषय को कम न आंके व रोज हर विषय की पढ़ाई करें। इसके अलावा अगर आप एक्सपर्ट के मार्गदर्शन में तैयारी करना चाहते हैं तो आपके लिए Safalta.com एक बेहद खास कोर्स लेकर आया है। इस कोर्स के माध्यम से आप घर बैठे RRB Group D की तैयारी कर सकते हैं। इसमें आपको एक्सपर्ट द्वारा तैयार पीडीएफ स्टडी मैटेरियल के साथ ढेरों मॉक टेस्ट व प्रैक्टिस सेट भी कराए जाएंगे। तो फिर देर किस बात की आज ही जुड़ें Safalta.com के इस कोर्स से और शुरू करें RRB Group D की पक्की तैयारी। आपको बता दें कि इस कोर्स के नए बैच 25 फरवरी से शुरू हो रहे हैं।
इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें-
http://bit.ly/safalta-rrb-group-d
अथवा अभी भरें ये फॉर्म-
http://bit.ly/form-rrb