Hindi News
›
Education
›
NEET UG Counselling 2022 Mop-up Round NRI List OUT Check Details at mcc.nic.in
{"_id":"6387899c1ff3a87dd00f7077","slug":"neet-ug-counselling-2022-mop-up-round-nri-list-out-check-details-at-mcc-nic-in","type":"story","status":"publish","title_hn":"NEET UG 2022: नीट यूजी काउंसलिंग मॉप-अप राउंड एनआरआई कोटे के पात्र उम्मीदवारों की सूची जारी, 190 को मिली जगह","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
NEET UG 2022: नीट यूजी काउंसलिंग मॉप-अप राउंड एनआरआई कोटे के पात्र उम्मीदवारों की सूची जारी, 190 को मिली जगह
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Wed, 30 Nov 2022 10:20 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
NEET UG 2022 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट अंडर ग्रेजुएट काउंसलिंग 2022 के मॉप-अप राउंड हेतु एनआरआई कोटे की सूची जारी कर दी गई है।
NEET UG Counselling 2022
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
NEET UG 2022 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट अंडर ग्रेजुएट काउंसलिंग 2022 के मॉप-अप राउंड हेतु एनआरआई कोटे की सूची जारी कर दी गई है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की सूची के अनुसार, नीट अंडर ग्रेजुएट के मॉप-अप राउंड में कुल 190 उम्मीदवार शामिल होने के पात्र हैं।
NEET UG Counselling: आवेदन करने की अंतिम तिथि दो दिसंबर
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने बताया कि पात्र उम्मीदवार नीट अंडर ग्रेजुएट मॉप-अप राउंड के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि दो दिसंबर तक और उससे पहले पंजीकरण कर सकते हैं। उम्मीदवारों और उनके संबंधित दस्तावेजों का आंतरिक सत्यापन संबंधित विश्वविद्यालयों से संबंद्ध संस्थानों द्वारा तीन दिसंबर, 2022 से चार दिसंबर, 2022 तक किया जा सकता है। इसके बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से सीट आवंटन की प्रक्रिया पांच दिसंबर से छह दिसंबर तक की जाएगी।
NEET UG Counselling: अंतिम सीट आवंटन परिणाम सात दिसंबर को
इन सबके बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से नीट अंडर ग्रेजुएट काउंसलिंग 2022 के प्रोविजनल सीट आवंटन जारी किया जाएगा। तत्पश्चात अंतिम सीट आवंटन परिणाम सात दिसंबर, 2022 को घोषित किया जाएगा और उम्मीदवार आठ दिसंबर, 2022 से 12 दिसंबर, 2022 तक कॉलेजों या संस्थानों को रिपोर्ट कर सकते हैं। वहीं, मॉप-अप राउंड के लिए अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज के लिए स्टेट वाइज काउंसलिंग छह दिसंबर, 2022 से शुरू होगी और 13 दिसंबर, 2022 को बंद होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।